पुलिसकर्मी बनकर उज्बेक महिला से सात लाख की लूट

नई दिल्ली, 15 अगस्त ( सरिता विहार में पुलिसकर्मी बनकर बदमाशों ने एक उज्बेक महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिसकर्मी बनकर उज्बेक महिला से सात लाख की लूट

नई दिल्ली, 15 अगस्त  सरिता विहार में पुलिसकर्मी बनकर बदमाशों ने एक उज्बेक महिला से लूट की
वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने महिला को जांच के नाम पर रोका और उसके बैग से 9000 अमेरिकी


डॉलर (करीब सात लाख रुपये) लेकर फरार हो गए। महिला ने मामले की शिकायत सरिता विहार थाना पुलिस को
दी है। पुलिस संबंधित धारा में केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।


पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता पर्दाखोल परिवार के साथ उज्बेकिस्तान में रहती है। वह 12 अगस्त को
बहन मदीना के उपचार के लिए भारत आई और जसोला स्थित एक होटल में रुकी है। पुलिस को दी अपनी


शिकायत में महिला ने बताया कि 13 अगस्त को वह कुछ सामान लेने के लिए जसोला स्थित बाबा ढ़ाबा के पास
गई थी। वहां एक सफेद रंग की गाड़ी रुकी, जिसमें सवार लोगों ने उसे रोक लिया। गाड़ी में बैठे लोगों ने कहा कि


वे पुलिसकर्मी हैं और वे सामान की जांच करना चाहते हैं। आरोपियों ने पीड़िता से सामान लेकर जांच शुरू कर दी।
इसी दौरान उन्होंने उसके बैग से 9000 अमेरिकी डॉलर निकाल लिए और बैग वापस देकर सबकुछ ठीक होने की


बात कहकर फरार हो गए। शक होने पर पीड़िता ने अपने बैग की जांच की तो अमेरिकी डॉलर निकाले जाने का


पता चला। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सरिता विहार थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज
कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।