प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा :उत्तर प्रदेश में सत्‍ता में आए तो 20 लाख युवाओं को देंगे रोजगार

प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा :उत्तर प्रदेश में सत्‍ता में आए तो 20 लाख युवाओं को देंगे रोजगार

प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा :उत्तर प्रदेश में सत्‍ता में आए तो 20 लाख युवाओं को देंगे रोजगार

प्रियंका ने वादों की झड़ी लगाई कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो 20 लाख युवाओं को रोजगार देंगे।

महिलाओं को रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। एक साल में रसोई गैस का तीन सिलेंडर फ्री में मिलेगा। आशा बहुओं और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढाकर 10 हजार रुपये किया जाएगा, संविदा कर्मियों को नियमित किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के गढ गोरखपुर में आयोजित प्रतिज्ञा रैली में आई हजारों की भीड़ के बीच आधे घंटे के अपने संबोधन में पूरी तरह चुनावी मूड में नजर आईं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में कांग्रेस की जमीन तैयार करने रविवार को गोरखपुर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भाजपा सरकार पर हमलावर रहीं। महंगाई और निजीकरण के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि हमने रेलवे, हवाई जहाज और सड़कें दीं, लेकिन अब यह सब बिक रहा है।

हमारी 70 साल की मेहनत को भाजपा ने सात साल में गंवा दिया। प्रतिज्ञा रैली में बेरोजगारों की नब्ज पर हाथ रखते हुए कहा कि सरकारी क्षेत्र में दस लाख पद खाली हैं, लेकिन बेराजगारी से परेशान तीन युवा रोजाना आत्महत्या कर रहे हैं।

हम सरकार में आए तो बीस लाख युवाओं को नौकरी देेंगे। संविदाकर्मियों को नियमित करने के साथ आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रुपये किया जाएगा।