बसों की खरीद मामले में गुमराह कर रहे हैं आप नेता : बिधूड़ी

नई दिल्ली, 12 सितंबर । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं पर बस खरीद मामले में गुमराह करने का आरोप लगाया है।

बसों की खरीद मामले में गुमराह कर रहे हैं आप नेता : बिधूड़ी

नई दिल्ली, 12 सितंबर  दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम
आदमी पार्टी (आप) के नेताओं पर बस खरीद मामले में गुमराह करने का आरोप लगाया है। बिधूड़ी


ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में बसों की खरीद मामले में हुआ घोटाला किसी
से छुपा नहीं है

। लेकिन इन दिनों आप नेता अपने प्रेसवार्ता में कह रहे हैं कि कि इस मामले में कोई
टेंडर ही नहीं किया गया है।


बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा के विधायक अजय महावर ने दिल्ली विधानसभा में बसों की खरीद मामले
को लेकर एक प्रश्न किया था। जिसके बाद 03 जनवरी 2022 को विधानसभा में प्रधान सचिव


(परिवहन) आशीष कुंद्रा ने जवाब दिया। यह जवाब आप के दावे को पूरी तरह झूठा साबित करता है।
उन्होंने कहा कि जवाब में साफ-साफ कहा गया कि कैबिनेट के फैसले के अनुसार मार्च 2020 में


1000 नई बसों की खरीद के लिए टेंडर जारी किए गए थे। जिस पर दो बिड प्राप्त हुई थीं। 15


जनवरी 2021 को 1000 लो फ्लोर सीएनजी बसों की सप्लाई के लिए और 29 जनवरी 2021 और
01 फरवरी 2021 को एएमसी के लिए बस निर्माताओं को ऑर्डर भी दे दिया गया था। मगर 12 मार्च


2021 को भाजपा विधायकों के द्वारा उपराज्यपाल को लिखित में दी गई। शिकायत के कारण 1000
बसों की खरीद व उनके एएमसी अनुबंध को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था।


बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता हजारों करोड़ रुपये के शराब घोटाले और शिक्षा घोटाले
के बाद हजारों करोड़ रुपये के डीटीसी घोटाले में भी बुरी तरह फंस गए हैं और अब सफेद झूठ

बोलकर दिल्ली की जनता को गलत जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में दी गई
जानकारी से साबित हो जाता है कि आप नेताओं ने मीडिया के सामने झूठ बोला है।