बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की पांच दिवसीय हनुमंत कथा की तैयारी पूरी

कानपुर देहात, 15 अप्रैल ( जनपद के मैथा तहसील इलाके में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की पांच दिवसीय हनुमत कथा का उत्तर प्रदेश में पहला आयोजन होना जा रहा है।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की पांच दिवसीय हनुमंत कथा की तैयारी पूरी

कानपुर देहात, 15 अप्रैल  जनपद के मैथा तहसील इलाके में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर
की पांच दिवसीय हनुमत कथा का उत्तर प्रदेश में पहला आयोजन होना जा रहा है। यहां पर लाखों


श्रद्धालुओं के लिए भव्य पंडाल तैयार किया गया है। वहीं कथा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली
गई है।

तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का
जायजा लिया।


देश और विदेश में कुछ ही समय में भगवान श्रीराम के भक्त हनुमान जी की कथा को लेकर
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बड़ा नाम हो गया है। उनकी लगातार


लोकप्रियता प्रमुख कथावाचकों में गिनी जाती है। उनकी कथा को सुनने के लिए लाखों की भीड़
पहुंचती है। सोमवार 17 अप्रैल से कानपुर देहात जिले की मैथा तहसील स्थित रंजीतपुर में ऐसा ही

भव्य नजारा देखने को मिलेगा जहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हनुमत कथा कहेंगे।
कार्यक्रम 21 अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रम की तैयारियां कई दिनों से की जा रही हैं।


कार्यक्रम के संयोजक कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने बताया कि यहां पर तैयारियां
पूरी कर ली गई है। कथा में आने वालों लाखों लोगों के लिए भव्य जर्मन रिंग पंडाल तैयार किया


गया है। गर्मी के मौसम को देखते हुए पंडाल में एसी, कूलर, पंखों और पानी समेत अन्य सभी
व्यवस्थाओं को पूरा ख्याल रखा गया है।

वहीं धूल न उड़े इसको लेकर भी फॉगिंग की जाएगी। जिला
व पुलिस प्रशासन द्वारा भी सही व्यवस्था की गई है।


अवनीश दीक्षित ने बताया कि पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कानपुर में होने वाली कथा उत्तर
प्रदेश में पहली बार होने जा रही है।

सभी भगवान हनुमान भक्त ज्यादा से ज्यादा भीड़ में यहां पहुंच
कर कथा का सुमिरन करेंगे।


कथा पंडाल और तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कार्यक्रम स्थल का जायजा
लिया है।

उन्होंने सुरक्षा बंदोबस्त की तैयारियों को परखा और पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश
दिए। बताया कि कथा स्थल पर पुलिस बल के साथ 100 सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।