बाहरी दिल्ली में महिला ड्रग तस्कर गांजा के साथ अरेस्ट

नई दिल्ली, 07 अगस्त )। बाहरी दिल्ली की राजपार्क थाना पुलिस टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार है। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से 355 ग्राम गांजा किया बरामद है।

बाहरी दिल्ली में महिला ड्रग तस्कर गांजा के साथ अरेस्ट

नई दिल्ली, 07 अगस्त ( बाहरी दिल्ली की राजपार्क थाना पुलिस टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत
महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार है। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से 355 ग्राम गांजा किया बरामद है।


दरअसल, बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा ने अवैध ड्रग की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन
स्वीप चलाने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में राजपार्क थाना पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत इलाके में गश्त


कर रहे थे। टीम सुल्तपुरी की इंद्रा झील के पास पहुंची तो उन्होंने एक महिला को सफेद पॉलीथिन ले जाते देखा,


जो फ्रेंड्स एन्क्लेव की ओर जा रही थी। इसी दौरान महिला पुलिस को देखकर भागने लगी। हालांकि, स्टाफ ने उसे
रोक दिया। इसकी पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी पिंकी के रूप में हुई।


महिला से उसकी पॉलीथिन के बारे में पूछा गया, लेकिन उसने पॉलीथिन दिखाने से मना कर दिया

। इसके बाद
बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि उसके पास 355 ग्राम गांजा है, जिसे जब्त कर महिला को गिरफ्तार


किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने बताया कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हूं। पति विकलांग है।
काम नहीं करता है, इसलिए सब्जी बेचती हूं। अच्छा जीवन जीना चाहती थी, इसलिए गांजा घोडे़ वाला मंदिर के


पास रघुबीर नगर से एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था। इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती। बहरहाल, राजपार्क


थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में
जुट गई है।