बिजली बिल जमा करने के नाम पर 3.71 लाख रुपए की ठगी

ग्रेटर नोएडा, 04 अप्रैल (। हाईटेक शहर नोएडा साइबर अपराध का अड्डा बन गया है। साइबर क्रिमिनल अलग-अलग अंदाज में लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।

बिजली बिल जमा करने के नाम पर 3.71 लाख रुपए की ठगी

ग्रेटर नोएडा, 04 अप्रैल ( हाईटेक शहर नोएडा साइबर अपराध का अड्डा बन गया है।
साइबर क्रिमिनल अलग-अलग अंदाज में लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र


के सेक्टर-37 में रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर
3,71,774 रुपए की ठगी कर ली।

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सेक्टर-37 में रहने वाले सतीश चंद्र


वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पूर्व उनके पास एक मैसेज आया।
मैसेज में लिखा गया

कि उनका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है। बिजली का बिल तुरंत जमा करा
दे नहीं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि मैसेज पर दिया गया नंबर पर जब उन्होंने संपर्क किया तो उधर से एक व्यक्ति ने
अपने आप को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया और एक एप डाउनलोड करवा दिया। कथित


कर्मचारी ने कहा कि इसके माध्यम से आपका घर बैठे बिजली का बिल जमा हो जाएगा। पीड़ित


उसकी बातों में आया गया और जैसे ही एप डाउनलोड किया। तभी बैंक एकाउंट से 3 लाख 71 हजार
774 रुपए निकल गए।


घटना के बाद पीड़ित ने उसी नंबर पर कॉल किया, लेकिन साइबर ठग ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ
कर लिया। जिसके बाद पीड़ित ने नोएडा पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी है। नोएडा पुलिस ने


पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की जांच शुरू कर दी है मामला नोएडा साइबर
सेल को भी भेज दिया गया है।