बुराड़ी अस्पताल में जल्द शुरू होगी ओ.पी.डी.

नई दिल्ली, 22 मार्च बुराड़ी अस्पताल में ओ.पी.डी.सेवा जल्द ही शुरू हो जायेगीं। यह आश्वासन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक आशीष गोयल ने करावल नगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आदेश भारद्वाज को दिया।

बुराड़ी अस्पताल में जल्द शुरू होगी ओ.पी.डी.

नई दिल्ली, 22 मार्च । बुराड़ी अस्पताल में ओ.पी.डी.सेवा जल्द ही शुरू हो जायेगीं। यह आश्वासन
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक आशीष गोयल ने करावल नगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आदेश भारद्वाज को दिया।


आदेश भारद्वाज श्री गोयल से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। इस मौके पर श्री गोयल ने अस्पताल की बाबत उनसे
चर्चा की। मुलाक़ात के बाद जारी एक बयान में आदेश भारद्वाज नें बताया दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित
द्वारा बुराड़ी विधानसभा के लोगो की मुश्किलों और जरूरतों को देखते हुए इस अस्पताल का प्रोजेक्ट पास कर


निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया था।

लेकिन पिछले 8-9 वर्षों में 3 बार दिल्ली की सत्ता सम्भाल चुके केजरीवाल
इस अस्पताल की ओ.पी.डी. आज तक चालू नही करवा पाए हैं।

जबकि इस अस्पताल को फरवरी 2015 में ही शुरू
हो आदेश कहते हैं इस अस्पताल के शुरू करने को लेकर दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय निवासियों ने कई


बार धरना प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया फलस्वरूप पिछले वर्ष कोरोना मरीजो के लिए अस्थायी रूप से एक
वार्ड जरूर शुरू किया गया था।

लेकिन दूसरे बीमारी के मरीजो के लिए तो आज भी यह अस्पताल एक म्यूजियम
ही बना हुआ है।

आदेश भारद्वाज नें बताया डॉ आशीष गोयल से मुलाकात हुई तो उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही
ओ.पी.डी. शुरू कर दी जायेगी नियुक्तिओ को लेकर डॉक्टर्स के साक्षत्कार की प्रक्रिया जारी है।

अपनी सहृदयता का
परिचय देते हुए डॉक्टर साहब ने कहा कि मैं खुद भी चाहता हूं कि जल्द ही अस्पताल चालु हो ताकि इसकी
उपयोगिता का फायदा आसपास के लोगो को मिल सके।

जरूरतमन्दों को इसका लाभ मिल सके व सरकार की तरफ
से भी हमें निर्देश है की अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू किया जाए व सरकार का पूरा सहयोग है यह एमएस ने
बताया।