बेटियों को महफूज रखना है तो उन्हें द केरला स्टोरी जरूर दिखाएं : अल्पना तोमर

नोएडा, यदि हमारा समाज अपनी बेटियों को सामाजिक षड़यंत्र व परेशानी से बचाना चाहता हैं तो उन्हें ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म जरूर दिखायें।

बेटियों को महफूज रखना है तो उन्हें द केरला स्टोरी जरूर दिखाएं : अल्पना तोमर

नोएडा, यदि हमारा समाज अपनी बेटियों को सामाजिक षड़यंत्र व परेशानी से
बचाना चाहता हैं तो उन्हें ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म जरूर दिखायें। यह कहना है समाजसेविका अल्पना


तोमर का। अल्पना तोमर पिछले कुछ दिनों से हर वर्ग खासकर झुग्गियों व मलिन बस्तियों में रहने
वाली लड़कियों को यह पिक्चर दिखा चुकी है। उनका प्रयास है कि जो खर्च करके यह पिक्चर न देख


सकें उसे वे अपने खर्च पर पिक्चर दिखाने ले जाएंगे। अब तक अल्पना तोमर सैकड़ों लड़कियों को
यह पिक्चर दिखा चुकी हैं। अल्पना तोमर का कहना है कि इस पिक्चर को देखने के बाद लड़कियों


को समाज की हकीकत समझ में आ जाएगी। कोई उन्हें गुमराह करके अपना शिकार नहीं बना सकता
है। यह पिक्चर समाज में घटित हुई या हो रही हकीकत को दर्शाती है। इस पिक्चर ने लड़कियों व


उनके अभिभावकों की आंखें खोल दी हैं। अल्पना तोमर इसको लेकर सभी को पिक्चर देखने के लिए
प्रेरित कर रही हैं।