बैंक खाते की केवाईसी अपडेट करने के बहाने 70 हजार ठगे

नोएडा, साइबर अपराधी ने एक व्यक्ति को उनके बैंक खाते की केवाईसी अपडेट कराने का झांसा देकर 70 हजार रुपये की ठगी कर ली।

बैंक खाते की केवाईसी अपडेट करने के बहाने 70 हजार ठगे

नोएडा, । साइबर अपराधी ने एक व्यक्ति को उनके बैंक खाते की केवाईसी
अपडेट कराने का झांसा देकर 70 हजार रुपये की ठगी कर ली।

आरोपी ने पीड़ित के पास बैंक
अधिकारी बनकर कॉल की थी। पीड़ित ने सेक्टर-24 थाने में केस दर्ज कराया है।


सेक्टर-22 निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके मोबाइल पर कुछ दिन पहले
एक नंबर से कॉल आई थी।

कॉलर ने खुद को उस बैंक का अधिकारी बताया, जिसमें मुकेश का खाता
है। उसने कहा कि उनका सिविल स्कोर अच्छा है।

इसके चलते बैंक की तरफ से उनके क्रेडिट कार्ड
की लिमिट बढ़ाने का ऑफर है।

उनके खाते की केवाईसी न होने की वजह से प्रक्रिया लंबित है।
केवाईसी के बाद कार्ड की लिमिट बढ़ा दी जाएगी।


मुकेश को आरोपी की बात पर भरोसा हो गया। इसके बाद ठग ने ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करने
का झांसा देकर उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। इस पर क्लिक करने के बाद केवाईसी पूरी होने


की बात कही। जैसे ही मुकेश ने लिंक पर क्लिक किया तो उनका मोबाइल हैक हो गया। इसी दौरान
ठग ने उनके खाते से यूपीआई के जरिए 70 हजार रुपये निकाल लिए।

कुछ देर बाद पीड़ित के
मोबाइल पर मैसेज आया तो ठगी का पता चला।

तब पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज
कर मामले की जांच शुरू कर दी है।