बॉबी कटारिया को पूछताछ के लिए बुलाएगी पुलिस

नई दिल्ली, 23 सितंबर (। स्पाइसजेट के विमान में सिगरेट जलाने के मामले को लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस अब बॉबी कटारिया को पूछताछ के लिए बुलाएगी।

बॉबी कटारिया को पूछताछ के लिए बुलाएगी पुलिस

नई दिल्ली, 23 सितंबर )। स्पाइसजेट के विमान में सिगरेट जलाने के मामले को लेकर
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस अब बॉबी कटारिया को पूछताछ के लिए बुलाएगी। इसके लिए जल्द ही


पुलिस नोटिस जारी करेगी। बॉबी कटारिया को इस मामले में अदालत ने अग्रिम जमानत दी है।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर यू-ट्यूबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था


जिसमें वह विमान के अंदर लाइटर से सिगरेट जलाते हुए दिखा था। इस वीडियो को लेकर विमान
कंपनी स्पाइसजेट की तरफ से आईजीआई एयरपोर्ट थाने में बीते अगस्त माह में एफआईआर दर्ज


करवाई गई थी। इस मामले में पटियाला हाउस अदालत ने बॉबी कटारिया को अग्रिम जमानत दे दी
है। लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर बॉबी का बयान दर्ज करेगी। इस मामले में स्पाइसजेट एवं


डीजीसीए से दिल्ली पुलिस पहले ही जवाब ले चुकी है। उन्होंने अपने जवाब में बॉबी कटारिया पर
आरोप लगाए हैं जिसकी सच्चाई का पता एयरपोर्ट पुलिस लगाएगी।