ब्रिटेन में मंदिर के बाहर प्रदर्शन के बाद व्यक्ति गिरफ्तार

लंदन, 21 सितंबर )। ब्रिटेन के बर्मिंघम में स्थित एक हिंदू मंदिर के बाहर पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाकर की गई

ब्रिटेन में मंदिर के बाहर प्रदर्शन के बाद व्यक्ति गिरफ्तार

लंदन, 21 सितंबर  ब्रिटेन के बर्मिंघम में स्थित एक हिंदू मंदिर के बाहर पुलिस
अधिकारियों को निशाना बनाकर की गई आतिशबाजी के दौरान हुई

‘‘मामूली अव्यवस्था’’ के
परिणामस्वरूप एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया
है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।


वेस्ट मिडलैंड्स शहर के स्मेथविक इलाके के स्पॉन लेन स्थित दुर्गा भवन मंदिर के बाहर मंगलवार के
विरोध प्रदर्शन के वीडियो रात के दौरान सोशल मीडिया पर सामने आये। इस वीडियो में नकाबपोश


लोगों का समूह चिल्लाता और सामान फेंकता दिखायी दे रहा है। पुलिस अधिकारी मंदिर की बाड़
लांघने की कोशिश कर रहे इन नकाबपोशों में से कुछ को पकड़ कर खींचते हुए दिख रहे हैं।


वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘बीती रात (20 सितंबर) स्मेथविक में एक विरोध
प्रदर्शन के बाद, कुछ मामूली अव्यवस्था हुई और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।’’


पुलिस ने कहा, ‘‘हमने स्पॉन लेन स्थित मंदिर के पास पहले से पुलिस बल की तैनाती की थी जहां
हमारे कुछ अधिकारियों की ओर पटाखे फेंके गए।

शुक्र है कि इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ।’’
पुलिस ने कहा कि वह इस घटना में कुछ कारों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना की पड़ताल कर रही है।


चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया 18 वर्षीय व्यक्ति बुधवार को पूछताछ के लिए हिरासत
में है।


पुलिस ने कहा, ‘‘ पुलिस की मौजूदगी बनी हुई है और विश्वास बनाये रखने के लिए समुदाय के
नेताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

हम स्थानीय और पूरे क्षेत्र में स्थिति की निगरानी जारी
रखेंगे।’’


विरोध प्रदर्शन का आह्वान कथित तौर पर स्थानीय मुस्लिम समूहों द्वारा भारत से एक हिंदू
कार्यकर्ता के बर्मिंघम में मंदिर के पूर्वनियोजित दौरे के खिलाफ किया गया था

, जिसके बारे में पुलिस
मंगलवार को पहले ही घोषित कर चुकी थी कि दौरा रद्द कर दिया गया है।


स्थानीय सैंडवेल पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘हम समझते हैं कि यह (विरोध प्रदर्शन) स्पॉन लेन में मंदिर
में एक वक्ता को लेकर चिंताओं के संबंध में है,

लेकिन हमें सूचित किया गया है कि कार्यक्रम रद्द
कर दिया गया है और उक्त व्यक्ति ब्रिटेन में नहीं है।’’


माना जाता है कि वक्ता परम शक्ति पीठ की संस्थापक साध्वी ऋतंभरा थीं, जिन्हें भारत से ब्रिटेन
की यात्रा करनी थी।

हालांकि, इस तरह का कोई सुनियोजित संबोधन नहीं होने की घोषणा के बावजूद
विरोध प्रदर्शन जारी रहा।