भाजपा सांसद ने पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 355 लागू करने की मांग की

नई दिल्ली, 28 मार्च पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सौमित्र खान ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नहीं होने और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पर ‘‘हमला होने’’ का आरोप लगाते हुए राज्य में अनुच्छेद 355 को लागू करने की मांग की।

भाजपा सांसद ने पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 355 लागू करने की मांग की

नई दिल्ली, 28 मार्च  पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सौमित्र खान ने
पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नहीं होने और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पर ‘‘हमला होने’’ का आरोप
लगाते हुए

राज्य में अनुच्छेद 355 को लागू करने की मांग की।


शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए खान ने कहा कि उन्होंने अपने सात साल के संसदीय कार्यकाल में कभी
संसद में किसी सदस्य पर हमला होते नहीं देखा, लेकिन

‘‘आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पर
हमला किया गया’’।


उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं है और ‘‘मैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग करता हूं कि राज्य में
अनुच्छेद 355 लागू करना चाहिए’’।


अनुच्छेद 355 केंद्र को किसी राज्य को बाह्य आक्रमण और आंतरिक अशांति से बचाने के लिए हस्तक्षेप करने का
अधिकार देता है।