महिला रोग जांच संबंधी शिविर का आयोजन

नई दिल्ली, 13 मार्च गुरुद्वारा सिंह सभा डब्ल्यूए ब्लाक एवं डॉ. दिपाली गोला क्लीनिक के सौजन्य से आज गुरुद्वारा डब्ल्यूए ब्लाक शकरपुर में निशुल्क स्त्री रोग संबंधित एवं जनरल स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।

महिला रोग जांच संबंधी शिविर का आयोजन

नई दिल्ली, 13 मार्च  गुरुद्वारा सिंह सभा डब्ल्यूए ब्लाक एवं डॉ. दिपाली गोला क्लीनिक
के सौजन्य से आज गुरुद्वारा डब्ल्यूए ब्लाक शकरपुर में निशुल्क स्त्री रोग संबंधित एवं जनरल


स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में सौ के करीब महिलाओं एवं स्थानीय निवासियों ने
महिला रोग संबंधी जांच कराई कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुद्वारा आरडब्ल्यूए ब्लाक के पूर्व प्रधान


सरदार दलजीत सिंह ने की तथा संचालन कन्फेडरेशन आफ एनसीआर आरडब्ल्यूए ईस्ट दिल्ली चैप्टर
के सचिव अशोक शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार शर्मा (पुँज) ने आयोजकों की कार्यक्रम के


आयोजन के लिए प्रशंशा करते हुए डॉ दिपाली क्लीनिक द्वारा इस जनहित की सेवा की सराहना
करते हुए कहा कि स्त्री रोगों से संबंधित जांच शिविर लगाने की क्षेत्र में बेहद आवश्यकता होती है।


क्योंकि बहुत सी महिलाएं अपनी शारारिक परेशानियां जल्दी से किसी को भी नहीं बताती है जो की
आगे चलकर बड़े रोगों का कारण बन सकती हैं। महिलाओं को डॉक्टर्स की टीम द्वारा महिला से


संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं जैसे इनफर्टिलिटी प्रेगनेंसी अनियमित माहवारी ओवेरियन सीस्ट डिस्चार्ज
ऑफ व्हाइट के बारे में जागरूक किया गया! उनसे कैसे बचाव किया जा सकता है के उपाय भी बताए


गए। साथ ही कैंप में शामिल करीब 110 महिलाओं ने अपनी जांच परीक्षण करवाए जीने उचित
इलाज एवं मेडिसिंस भी निशुल्क उपलब्ध करवाई। सरदार दलजीत सिंह व अशोक शर्मा ने कहा कि


नारी शक्ति का राष्ट्र निर्माण में विशेष योगदान हो सकता है ऐसे में उनका स्वस्थ रहना बेहद
आवश्यक है। डॉ दिपाली गोला ने कहा कि उन्हें इस प्रकार के क्लीनिक की और से शिविर लगाने में


बेहद आत्म संतुष्टि मिलती है। शिविर में डॉ मनीष शर्मा, सुशोभित, डॉ निशांत मुख्य सहयोगियों में
आरडब्ल्यूए के आरके शर्मा, पतराम त्यागी, आरपी गुप्ता, जगदीश कपूर, शम्भुनाथ, बिमल रावत,


गंगा सिंह अधिकारी, देवेंद्र सिंह नेगी, श्याम सुंदर रेलन तथा मधुसूदन पांडेय आदि ने अपना सहयोग
दिया।