माघ मेले में नोएडा से प्रयागराज जाएगी बस

नोएडा, 31 दिसंबर (। एनसीआर से माघ मेले में लाखों श्रद्धालु प्रयागराज जाते हैं। ऐसे में अधिकतर भक्त ट्रेन के साथ-साथ बसों का भी सहारा लेते हैं। इसको लेकर नोएडा डिपो ने तैयारी शुरू कर दी है।

माघ मेले में नोएडा से प्रयागराज जाएगी बस

नोएडा, 31 दिसंबर ( एनसीआर से माघ मेले में लाखों श्रद्धालु प्रयागराज जाते हैं। ऐसे में
अधिकतर भक्त ट्रेन के साथ-साथ बसों का भी सहारा लेते हैं। इसको लेकर नोएडा डिपो ने तैयारी शुरू


कर दी है। माघ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नोएडा डिपो से विशेष बसें चलाई जाएंगी। यह
विशेष बस सेवा 21 जनवरी से 6 फरवरी तक चलाई जाएगी। डिपो में प्रयागराज जाने वाली बसों की


अलग से लाइन लगाई जाएगी। पहचान के लिए बसों पर मेला के स्टिकर लगे होंगे।
पांच हजार यात्रियों की संख्या घटी


फिलहाल दूसरी तरफ ठंड का असर यूपी रोडवेज की बस सेवा पर भी दिखाई देने लगा है। अकेले
नोएडा डिपो से चलने वाली 194 बसों में यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन पांच हजार की कमी आ गई


है। ठंड और कोहरे के कारण यूपी रोडवेज के नोएडा डिपो में इस बार पिछले साल की अपेक्षा यात्रियों
की जो कमी हुई वह आधी ही रह गई है।

पिछले साल प्रतिदिन 10 हजार यात्री कम हो गए थे।
मकर संक्राति के बाद सुधरेगी हालत


नोएडा डिपो के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि यात्रियों की कम होती संख्या को ध्यान में रखते
हुए डिपो के अधिकारियों ने यह फैसला लिया है कि 25 से कम यात्रियों पर बस सेवा को निरस्त कर

देंगे ताकि बस खाली न दौड़े। कोहरा घना हो तो बस को निकट के बस स्टैंड या अधिकृत ढाबे पर
रोकने को भी कहा गया है।

एआरएम ने बताया कि सर्द मौसम में यात्रियों की संख्या में काफी
गिरावट आ गई है। रोडवेज ने नुकसान को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है कि रात्रिकालीन जो


बसें प्रभावित हो रही है उनमें से 30 प्रतिशत बसें दिन भी में चलाई जा रही हैं। एआरएम को उम्मीद
है मकर संक्राति से स्थिति सुधरने लगेगी।