मोदी ने महावीर जयंती पर लोगों को दी बधाई

नई दिल्ली, 04 अप्रैल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी।

मोदी ने महावीर जयंती पर लोगों को दी बधाई

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को
महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी।


श्रीमती मुर्मू ने एक ट्वीट में कहा, “मैं सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को महावीर जयंती
की हार्दिक बधाई देती हूं।

भगवान महावीर ने सत्य और अहिंसा की शिक्षा देकर मानवता का मार्ग
दिखाया। सभी देशवासियों को अहिंसा का पालन करना चाहिए,

जानवरों के प्रति दया भाव रखने और
प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प लें।”


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संदेश में कहा, “भगवान महावीर की शिक्षाएं हमें पवित्रता, दया
और धार्मिकता का जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं।

आइए, हम भगवान महावीर के आदर्शों के
लिए खुद को फिर से समर्पित करें और करुणा,

दया और सत्य से निर्देशित विश्व के निर्माण की
दिशा में काम करें।”


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को बधाई दी और ट्वीट कर कहा, “आज एक विशेष दिन है, जब
हम भगवान महावीर की महान शिक्षाओं को याद करते हैं। उन्होंने एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और

समृद्ध समाज के निर्माण का मार्ग दिखाया। उनसे प्रेरित होकर, हम हमेशा दूसरों की सेवा करें और
गरीबों तथा पिछड़ों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लायें।”


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भगवान महावीर की जयंती पर लोगों को बधाई
दी।

उन्होंने कहा, “सत्य, अहिंसा, त्याग, तपस्या और परोपकार का मार्ग प्रशस्त करने वाले भगवान
महावीर की जयंती पर शुभकामनाएं।

उनका जीवन हमें हमेशा धर्म का पालन करने और एक अच्छे
समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करेगा।”


गौरतलब है कि महावीर जयंती जैन समुदाय के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। महावीर जन्म


कल्याणक के रूप में प्रसिद्ध इस दिन पर वर्तमान अवसर्पिणी के 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान
महावीर के जन्म का जश्न मनाया जाता है।