युवक और महिला की मौत के पौने चार साल बाद दर्ज हुआ केस

गाजियाबाद, 25 अक्टूबर (। कविनगर थानाक्षेत्र में सड़क हादसे में महिला तथा युवक की मौत के मामले में पौने चार बाद कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हुआ है।

युवक और महिला की मौत के पौने चार साल बाद दर्ज हुआ केस

गाजियाबाद, 25 अक्टूबर ( कविनगर थानाक्षेत्र में सड़क हादसे में महिला तथा युवक की
मौत के मामले में पौने चार बाद कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि


चालक तेज गति में कार चला रहा था। अनियंत्रित होकर कार नाले में जा गिरी, जिसमें उनके बेटे
तथा एक जानकार महिला की मौत हो गई।

तमाम शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने केस दर्ज
नहीं किया, जिसके चलते कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।


गगन एनक्लेव में रहने वाले आशीष जैन का कहना है कि 28 जनवरी 2019 की रात करीब सवा नौ
बजे वह अपने 18 वर्षीय बेटे रिषभ जैन , परिचित महिला लक्ष्मी अग्रवाल, उनके नाबालिग बेटे


रक्षित और एक अन्य महिला राखी शर्मा के साथ कार में क्रासिंग रिपब्लिक में आयोजित एक
कार्यक्रम से लौट रहे थे। कार को गगन एनक्लेन निवासी दिपांशु अग्रवाल चला रहे थे। कार जैसे ही


सिविल लाइन चौकी के सामने नाले के पास पहुंची तो चालक द्वारा कार को तेज गति में चलाने के
कारण वह अनियंत्रित हो गई तथा नाले में गिर गई। लोगों ने कार सवार सभी लोगों को बाहर

निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां लक्ष्मी अग्रवाल तथा उनके बेटे रिषभ को मृत घोषित कर
दिया गया। घटना वाले

दिन ही लक्ष्मी अग्रवाल के पति संदीप अग्रवाल ने कविनगर थाने में
शिकायत दे दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।


आशीष जैन का कहना है कि फेफड़ों के संक्रमण के चलते 21 सितंबर 2020 को वादी संदीप
अग्रवाल की भी मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने थाने से लेकर एसएसपी कार्यालय तक में


शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कविनगर
एसएचओ अमित काकरान का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर कार चालक दिपांशु अग्रवाल के


खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी
कार्रवाई की जाएगी।