युवती से लाइक और सब्सक्राइब के नाम पर ठगी

लखनऊ, 17 फरवरी (लखनऊ से एक और ठगी का मामला सामने आया है बताया जा रहा युवती से साइबर ठगो ने लाइक और सब्सक्राइब करने की नौकरी के नाम पर 27.50 लाख की ठगी करी गयी जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज करा दी है।

युवती से लाइक और सब्सक्राइब के नाम पर ठगी

लखनऊ, 17 फरवरी लखनऊ से एक और ठगी का मामला सामने आया है बताया जा


रहा युवती से साइबर ठगो ने लाइक और सब्सक्राइब करने की नौकरी के नाम पर 27.50 लाख की
ठगी करी गयी जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज करा दी है।


ठगी करने वाले आजकल लोगो से ठगी करने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाने शुरू कर दिए है
और तो और नौकरी के नाम पर भी लोगो से ठगी करी जा रही है

ये मामला है गुडम्बा कुर्सी रोड के
आशीष नगर का है

जहाँ की निवासी दीपिका सक्सेना ने बताया कि 30 दिसंबर को उसके फ़ोन पर


प्रीति नाम की महिला का उनके पास व्हाट्सप मैसेज भेजा गया, जिसमे ऑनलाइन नौकरी देने की
बात लिखी थी।


बताया गया की उसे सिर्फ सोशल मीडिया अकाउंट को लाइक और सब्सक्राइब करना था। उसको डेमो
दिखने के लिए यूट्यूब अकाउंट भेजा गया जिसे उसने लाइक और सब्सक्राइब कर दिया। इसके बाद


दीपिका को एक टेलीग्राम चैनल के साथ जोड़ा गया और फिर बैंक सम्बंधित जानकारी मांगी गयी
और ये बताया गया

कि इस काम में पैसा लगाने पर उनको ३० प्रतिशत बढाकर दिया जायेगा।


शुरुवात में पीड़िता ने 1000 रुपये यूपीआई से ट्रांसफर किये जिसके बाद उसे 1300 रुपये वापस आ
गये।

इसके बाद उसने पैसे लगाकर रिटर्न लिया और फिर जालसाजों ने विश्वास में लेकर उससे कई बार में
२७.५० लाख रुपये ऐंठ लिए। रकम वापस ना मिलने पर जब उसने छानबीन की तब उसे ठगी का


पता चला। जिसकी रिपोर्ट उसने साइबर क्राइम में दर्ज करा दी है। लोगो को सतर्क रहने की
आवश्यकता है ऐसे किसी भी ठगी से बचने के लिए।