यूपी के दो सगे भाइयों ने हाथ और गले की नसें काटकर किया आत्महत्या का प्रयास

ऋषिकेश, 14 मार्च (ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी दो भाइयों ने ऋषिकेश में ब्लेड से अपना गला और हाथ की नसें काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

यूपी के दो सगे भाइयों ने हाथ और गले की नसें काटकर किया आत्महत्या का प्रयास

ऋषिकेश, 14 मार्च (ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तर प्रदेश के इटावा
निवासी दो भाइयों ने ऋषिकेश में ब्लेड से अपना गला और हाथ की नसें काटकर आत्महत्या करने


का प्रयास किया। उन्हें घायल अवस्था में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गहरी मीटर खाई से


बाहर निकाल कर एम्स में भर्ती कराया है। दोनों भाई पिता के पैतृक संपत्ति बेच देने और नौकरी छूट
जाने के बाद मानसिक रूप से बहुत परेशान थे।


थाना प्रभारी मुनि की रेती के रितेश शाह ने बताया कि ब्यासी पुलिस चौकी पर एक व्यक्ति ने
सूचना दी कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंगटाली और कौड़ियाला के बीच दो युवक


खाई में पड़े हैं, जिसमें एक युवक अपने भाई को बचाने के लिए चिल्ला रहा है। इस सूचना के बाद
चौकी इंचार्ज यशवंत खत्री और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची,जहां उन्होंने देखा कि दो युवक

200 मीटर गहरी खाई में पड़े हैं, जो खून से लथपथ थे। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की
टीम ने उन दोनों को गहरी मीटर खाई से निकालकर ऊपर सड़क पर ले आए। इसमें से एक युवक के


हाथ और गले पर ब्लेड से कटने के निशान थे जबकि दूसरे युवक के भी गले और हाथ पर ब्लेड
लगा था। मौके से एक सर्जिकल ब्रेड भी बरामद किया गया है।


दोनों की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा के ब्रह्मनगर निवासी 25 वर्षीय अनुराग दुबे पुत्र अजब सिंह
और 30 वर्षीय शिवम दुबे के रूप में हुई,जिन्हें एम्स भिजवाया गया। इसकी सूचना उनके परिजनों


को दी गई है। इसके बाद पुलिस को पता चला कि अनुराग और शिवम दोनों सगे भाई हैं।


पुलिस से पूछताछ में अनुराग ने बताया कि दोनों भाई अहमदाबाद में नौकरी करते थे,जिनकी नौकरी
छूट चुकी है और पिता ने अपना पैतृक मकान और सारी संपत्ति भी बेच दी है। इसके बाद उनके पास


आत्महत्या किए जाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था। दोनों रविवार को आत्महत्या करने के लिए
ऋषिकेश पहुंचे थे। जहां उन्होंने आईएसबीटी के पास से एक स्कूटी किराए पर ली और मेडिकल स्टोर


से सर्जिकल ब्लेड भी खरीदा। स्कूटी लेकर दोनों शिवपुरी निकल गए और होटल में कमरा लिया।


सोमवार को दोनों ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सिंगटाली के पास पहुंचे जहां उन्होंने स्कूटी खड़ी की
और नीचे खाई में उतर गए खाई में दोनों ने ब्लेड से अपने गले और हाथ की नसें काटकर


आत्महत्या किए जाने का प्रयास किया, जब अधिक खून निकलने लगा तो भाई बेहोश हो गया और
मैं डर गया। युवकों के जीजा ने बताया कि पारिवारिक कारणों से दोनों भाई मानसिक रूप से परेशान


थे। पुलिस ने दोनों के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें लिखा था कि हैलो


पुलिस हम अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहे हैं। हमारा कोई नहीं है अतः आपसे निवेदन है कि हमारे
अंगों को जरूरतमंदों को दान कर अंतिम संस्कार कर दिया जाए।