राकांपा केन्द्र सरकार के ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध करती है : तापसे

मुंबई, 17 जून । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा शासन के तहत देश अब तक सबसे अधिक बेरोजगारी अनुपात का गवाह बन रहा है।

राकांपा केन्द्र सरकार के ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध करती है : तापसे

मुंबई, 17 जून । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने
शुक्रवार को कहा कि भाजपा शासन के तहत देश अब तक सबसे अधिक बेरोजगारी अनुपात का गवाह बन रहा है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के चुनावों में देश के बेरोजगार युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने
का वादा किया था,

दुर्भाग्य से उनकी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में देश में बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करने के
लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया है।

तापसे ने कहा कि नई शुरू की गई अग्निपथ योजना, जिसमें देश के बेरोजगार युवा चार साल की छोटी सेवा के
लिए भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल हो सकते हैं,

दिशा का अभाव है और युवाओं की दीर्घकालिक सेवा संभावनाओं
की रक्षा करने में विफल रही है।


मोदी ने ‘एक रैंक एक पेंशन’ का वादा किया था लेकिन अग्निपथ योजना में ‘कोई रैंक और कोई पेंशन’ नहीं है और
चार साल तक रोजगार लेने वालों को ग्रेच्युटी भी नहीं दी जायेगी।

मोदी सरकार के पास भारतीय सशस्त्र बलों में
कम समय सेवा लेने वाले युवाओं को फिर से स्थापित करने का कोई रोड मैप नहीं है।


उन्होंने कहा कि दी गई योजना में भविष्य निधि और ग्रेच्युटी का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने पूछा कि
सेवानिवृत्ति के बाद युवा नए कौशल कैसे और कहां से सीखेंगे। उन्हें निजी क्षेत्र में कार्यरत एक सेवानिवृत्त पूर्ण


कमीशन अधिकारी के समान सम्मान और वेतनमान कभी नहीं मिलेगा। देश के युवाओं ने अग्निपथ योजना का
विरोध किया है और अब उनका भाजपा सरकार से पूरी तरह मोहभंग हो गया है।

राकांपा अग्निपथ योजना का
विरोध करती है और मांग करती है

कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को ऐसी योजनाएं लानी चाहिए जो देश के
बेरोजगार युवाओं को दीर्घकालिक स्थायी नौकरी दे सके।