राजस्‍थान के अनेक इलाकों में भारी से अति भारी बारिश

जयपुर, 11 जुलाई राजस्थान के अनेक इलाकों में गत 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश हुई और सिरोही के शिवगंज में सबसे अधिक 13 सेंटीमीटर बारिश हुई।

राजस्‍थान के अनेक इलाकों में भारी से अति भारी बारिश

जयपुर, 11 जुलाई ( राजस्थान के अनेक इलाकों में गत 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश
हुई और सिरोही के शिवगंज में सबसे अधिक 13 सेंटीमीटर बारिश हुई।


मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह तक राज्य के पूर्वी हिस्सों में अधिकातर स्थानों पर और
पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।


विभाग के अनुसार, इस दौरान आबू रोड (सिरोही) में 11 सेमी., प्रतापगढ़ व धौलपुर में 9-9 सेमी, सांगोद


(कोटा), पावटा व चौमूं (दोनों जयपुर में), सुमेरपुर (पाली) में 8-8 सेमी. बारिश दर्ज की गई जबकि कई
अन्य इलाकों में 8 सेमी. तक बारिश हुई।


विभाग ने बुधवार को बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर जिलों में
भारी बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया हैा


सोमवार की रात प्रतापगढ़ जिले में कर्मवाछनी नदी में एक 35 वर्षीय युवक डूब गया। राज्‍य आपदा


मोचन बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि एसडीआरएफ की एक टीम ने
मंगलवार को सुबह उसका शव बरामद किया।