राजीव गांधी कैंसर संस्थान में स्थापित की गई भारत में निर्मित रोबोटिक सर्जरी प्रणाली

नई दिल्ली, 15 जुलाई दिल्ली में एक अग्रणी कैंसर अस्पताल ने देश में निर्मित एक “सर्जिकल रोबोटिक प्रणाली” स्थापित की है जिसे चिकित्सा प्रौद्योगिकी की एक स्टार्टअप कंपनी ने बनाया है।

राजीव गांधी कैंसर संस्थान में स्थापित की गई भारत में निर्मित रोबोटिक सर्जरी प्रणाली

नई दिल्ली, 15 जुलाई  दिल्ली में एक अग्रणी कैंसर अस्पताल ने देश में निर्मित एक “सर्जिकल
रोबोटिक प्रणाली” स्थापित की है जिसे चिकित्सा प्रौद्योगिकी की एक स्टार्टअप कंपनी ने बनाया है। कंपनी की ओर


से जारी एक बयान के अनुसार, इस प्रणाली से मरीजों के लिए रोबोटिक सर्जरी और अधिक सुलभ हो जाएगी।


बयान के मुताबिक इंद्रप्रस्थ कैंसर सोसाइटी और अनुंसधान केंद्र की दूरदर्शी परियोजना के तहत राजीव गांधी कैंसर
संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र (आरजीसीआई) में यह प्रणाली स्थापित की गई है।

बयान में कहा गया कि
आरजीसीआई ने भारत में निर्मित पहली सर्जिकल रोबोटिक प्रणाली एसएसआई-मंत्रा स्थापित की है

जिसका निर्माण
एसएस इनोवेशन ने किया है।


बयान के अनुसार, एसएसआई मंत्रा, रोबोटिक हृदय शल्य चिकित्सक डॉ. सुधीर पी श्रीवास्तव के दिमाग की उपज है
और इसके इस्तेमाल से देश के लोगों के लिए रोबोटिक सर्जरी और अधिक सुलभ तथा किफायती हो सकेगी। कंपनी


ने कहा कि आरजीसीआई के डॉ. सुधीर रावल और उनके दल ने ‘एसएसआई मंत्रा’ के प्रयोग से कुल 26 सर्जरी की


है। अब इस प्रणाली के जरिये उन्नत सर्जरी की जा सकेगी जो कि बेहद कम कीमत पर आम लोगों को उपलब्ध हो
सकेगी।