रूस पर निर्भरता घटाने के लिए अमेरिका यूरोप में गैस की आपूर्ति बढ़ाने की बना रहा योजना

ब्रसेल्स, 25 मार्च अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के शुक्रवार को यूरोप को तरलीकृत प्राकृतिक गैस की बढ़ाई गई खेप की घोषणा करने की उम्मीद है।

रूस पर निर्भरता घटाने के लिए अमेरिका यूरोप में गैस की आपूर्ति बढ़ाने की बना रहा योजना

ब्रसेल्स, 25 मार्च  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के शुक्रवार को यूरोप को तरलीकृत प्राकृतिक गैस
की बढ़ाई गई खेप की घोषणा करने की उम्मीद है। यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस के ईंधन से यूरोप की निर्भरता
घटाने के लिए यह एक दीर्घकालिक पहल का हिस्सा है।


बाइडन अपनी चार दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में पोलैंड के लिए रवाना होने से कुछ समय पहले, यूरोपीय संघ
की कार्यकारी शाखा की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने वाले हैं।


इस सप्ताह की शुरुआत में वॉन डेर लेयेन ने कहा था, ‘‘हम अगली दो सर्दियों के लिए अतिरिक्त आपूर्ति को लेकर
प्रतिबद्धता कायम रखने का लक्ष्य बना रहे हैं।’’ बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भी हाल में
संवाददाताओं से कहा था कि अमेरिका यूरोप में गैस की आपूर्ति को ‘जल्दी से बढ़ाना’ चाहता है।


रूस के लिए ईंधन आय का एक प्रमुख स्रोत है। यूरोपीय संघ में इस्तेमाल होने वाली लगभग 40 प्रतिशत प्राकृतिक
गैस रूस से आपूर्ति की जाती है।


ब्रसेल्स की यात्रा के बाद बाइडन पोलैंड के रेजेसजॉव जाएंगे जहां अमेरिकी सैनिक भी तैनात हैं। यह स्थान यूक्रेन
की सीमा से महज एक घंटे की दूरी पर है। बाइडन यूक्रेन के शरणार्थियों और अब भी देश के भीतर फंसे लोगों को
लेकर मानवीय पहल की जानकारी लेंगे।


बाइडन पोलैंड के सैनिकों के साथ तैनात अमेरिकी सेना की 82वीं एयरबोर्न डिविजन के सैन्यकर्मियों से भी मुलाकात
करेंगे। बाइडन पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से भी शनिवार को मुलाकात करेंगे।