लिंक क्लिक करते ही खाते से उड़ गए एक लाख

गाजियाबाद, 19 मार्च (। वरिष्ठ मसूरी थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति को खाते से पैनकार्ड अपडेट कराने के लिए भेजा गया लिंक क्लिक करना भारी पड़ गया।

लिंक क्लिक करते ही खाते से उड़ गए एक लाख

गाजियाबाद, 19 मार्च (वरिष्ठ मसूरी थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति को खाते से पैनकार्ड
अपडेट कराने के लिए भेजा गया लिंक क्लिक करना भारी पड़ गया। लिंक क्लिक करते ही उसके


खाते से एक लाख रुपये साफ हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित ने मसूरी थाने में शिकायत दी।
पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


मसूरी थानाक्षेत्र के अंसल गार्डन एनक्लेव निवासी संजय अग्रवाल का कहना है कि उनका खाता
एचडीएफसी बैंक में है। पांच मार्च को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें खाते से पैन कार्ड


लिंक कराने के लिए कहा गया था। आरोप है कि लिंक को क्लिक करते ही उनके मोबाइल पर
ओटीपी आने शुरू हो गए। हैरत की बात यह है कि यह सभी ओटीपी अपने-आप एंटर होते चले गए।


इस तरह उनके खाते से एक लाख रुपये साफ कर दिए गए। संजय अग्रवाल का कहना है कि ओटीपी
एंटर होने की स्पीड इतनी तेज थी कि वह उसे चाहकर भी रोक नहीं सके। घटना के संबंध में पीड़ित


ने मसूरी थाने में शिकायत दी। एसीपी मसूरी निमिष पाटिल का कहना है कि केस दर्ज कर मामले
की जांच शुरू कर दी गई है।