लॉन्ड्री में धुल गए 8 लाख रुपये

नोएडा, 23 फरवरी (। सोशल साइट पर लॉन्ड्री के लिए सर्च करना एक दंपत्ति को खासा महंगा पड़ा है।

लॉन्ड्री में धुल गए 8 लाख रुपये

नोएडा, 23 फरवरी । सोशल साइट पर लॉन्ड्री के लिए सर्च करना एक दंपत्ति को खासा
महंगा पड़ा है।

साइबर ठग ने लॉन्ड्री संचालक बन कर वृद्ध दंपत्ति को एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करा
कर उनके खाते से 8 लाख रुपयं निकाल लिए।

पीडि़त ने अज्ञात ठग के खिलाफ थाना सेक्टर-126
मुकदमा दर्ज कराया है।


सेक्टर-132 में रहने वाले (70 वर्षीय) अमरजीत सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी पत्नी उनके
मोबाइल फोन से सोशल साइट पर घर के पास किसी लॉन्ड्री का एड्रेस सर्च कर रही थी। कुछ देर बाद


एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह लॉन्ड्री से बोल रहा है। फोनकर्ता ने उनकी पत्नी को झांसे में
लेकर बेहतर सर्विसिंग के लिए एनीडेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा। इसके पश्चात उक्त


व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर एनीडेस्क एप का लिंक भेज दिया। लिंक पर क्लिक करते ही उनके
खाते से 8 लाख रुपए निकल गए।

बैंक से मैसेज आने पर उन्हें इस ठगी की जानकारी हुई। थाना


प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा
रही है।