लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

गुरुग्राम, 15 जून (। खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बदमाश बताकर कारोबारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने वाले युवक को अपराध शाखा सेक्टर-31 ने गिरफ्तार किया है।

लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

गुरुग्राम, 15 जून  खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बदमाश बताकर कारोबारी से पांच करोड़ की
रंगदारी मांगने वाले युवक को अपराध शाखा सेक्टर-31 ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने कट्टा


और वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपी युवक को बुधवार को कोर्ट
में पेश कर जेल भेज दिया है।


एसीपी अपराध प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी आकाश पहले एक निजी
कंपनी में काम करता था। वहां से नौकरी छूट जाने के बाद से उसने कंपनी संचालक से रंगदारी मांगने की योजना


बनाई। उसने कारोबारी को एक अज्ञात नंबर से व्हाटसएप पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर कॉल की।
उसके बाद वॉयस नोट भेजकर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी।

रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
आरोपी ने रकम नहीं देने पर घर और फैक्टरी में फायरिंग करने की भी धमकी दी।

हालांकि, उससे पहले आरोपी
को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी आकाश की पत्नी कारोबारी के पास काम करती है।

उसको पता था कि
कारोबारी को फोन कर रंगदारी मांगने पर रुपये मिल सकते हैं।
तकनीकी मदद से पकड़ा गया युवक

एसीपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि आरोपी ने कारोबारी को फोन पर 13 जून को धमकी देकर पांच करोड़ की
रंगदारी मांगी थी। धमकी मिलने के बाद कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत


पर सेक्टर-10ए थाने में मामला दर्ज किया। तकनीकी मदद से आरोपी की पहचान कर उसको गुरुग्राम से गिरफ्तार
कर लिया गया। उनका कहना है

कि इस मामले की जांच कर यह पता लगाया जा रहा है कि इसमें और कौन-कौन
शामिल हो सकता है।


सोशल मीडिया देखकर लिया था नाम
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि सोशल मीडिया और अखबारों में रोजाना लॉरेंस बिश्नोई का नाम


लिया जा रहा था। ऐसे में उसने उसी के नाम पर रंगदारी मांगने की योजना बनाई। फिर कारोबारी को धमकी दी
गई, ताकि कारोबारी डरकर उसे रुपये दे दे और वह करोड़पति बन जाए।