शादी कर नहीं तो तेजाब से जला दूंगा चेहरा

गाजियाबाद, 15 अप्रैल सिरफिरे आशिक की हरकतों से परेशान होकर युवती ने विजयनगर थाने में छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है।

शादी कर नहीं तो तेजाब से जला दूंगा चेहरा

गाजियाबाद, 15 अप्रैल ( सिरफिरे आशिक की हरकतों से परेशान होकर युवती ने
विजयनगर थाने में छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी उस पर शादी


का दबाव बना रहा है। इन्कार करने पर तेजाब से हमला कर जलाने की धमकी देता है। इतना ही
नहीं आरोपी ने पीडि़ता को धमकाया कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह आत्महत्या कर उसके पूरे


परिवार को फंसा देगा और उसके दोस्त पीडि़ता के पूरे परिवार का खात्मा कर देंगे। पुलिस का कहना


है कि पीडि़ता की तहरीर पर केस दर्ज करने के चंद घंटों बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया
है।


विजयनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली पीडि़ता का कहना है कि पढ़ाई के दौरान उसकी जान पहचान
प्रताप विहार निवासी रितेश शर्मा से हो गई थी। दोस्ती के दौरान रितेश ने अपनी मौसी कल्पना के


साथ मिलकर उसका उत्पीडऩ शुरू कर दिया और फिर ब्लैकमेल करने लगा। पीडि़ता की मानें तो जब
उसने आरोपी से बातचीत बंद कर दी तो वह आए दिन उसके साथ सरेराह छेड़छाड़ और मारपीट


करने लगा। आरोपी उसपर शादी करने का दबाव बना रहा था, इन्कार करने पर उसने तेजाब से
हमला करने की धमकी दी।

इतना ही नहीं आरोपी ने धमकाया कि अगर उससे शादी नहीं की तो वह
आत्महत्या कर उसके पूरे परिवार को फंसा देगा। साथ ही उसके दोस्त पीडि़ता के परिवार का खात्मा
कर देंगे।


स्कूल पहुंचकर आरोपी ने किया ड्रामा तो छोडऩी पड़ी पीडि़ता को नौकरी
पीडि़ता का कहना है कि वह एक निजी स्कूल में टीचर की जॉब करती थी। लेकिन आरोपी की


हरकतों की वजह से उसे अपनी जॉब छोडऩी पड़ी। पीडि़ता की मानें तो आरोपी ने उसका घर से
निकलना दूभर कर दिया था। स्कूल आते.जाते वक्त वह उसका पीछा कर छेड़छाड़ करता था और


शादी के लिए दबाव बनाता था। हद तो तब हो गई जब एक दिन आरोपी रितेश शर्मा उसके स्कूल


पहुंच गया और उसने पीडि़ता को लेकर ड्रामा किया। इस घटना के बाद दहशत में आई पीडि़ता को
अपनी जॉब तक छोडऩी पड़ी।

पीडि़ता की मानें तो आरोपी के खौफ में वह घर से निकलने में भी
डरने लगी है।


पीडि़ता को डराने के लिए आत्महत्या का नाटक रचा और वीडियो बनाकर भेजी
पीडि़ता की मानें तो आरोपी रितेश पर उसके साथ शादी करने का भूत सवार है। इसके लिए उसने


आत्महत्या करने तक की धमकी दी। आरोप है कि रितेश की मौसी कल्पना ने भी उसपर शादी का
दबाव बनाया। पुलिस को सौंपे सबूतों के आधार पर पीडि़ता का कहना है कि रितेश उसे रोजाना


आत्महत्या करने की धमकी देता था। इसके लिए उसने चाकू और जहरीली गोलियों के साथ अपनी
वीडियो बनाकर भेजी। इसके अलावा ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की भी बात कही। आरोपी


ने कहा कि वह चाकू से अपने हाथ की नस काटकर जान दे देगा या फिर इन जहरीली गोलियों को


खाकर मर जाएगा और इसकी जिम्मेदारी पीडि़ता और उसके परिवार की होगी। आरोपी की इन
हरकतों से न सिर्फ पीडि़ता बल्कि उसका पूरा परिवार दहशत में है।


दोस्तों से कराया खुद की मौत का ट्वीट, पीडि़ता को भेजा सुसाइड नोट

पीडि़ता की मानें तो आरोपी रितेश उससे शादी करने की जिद पर अड़ा है। वह मरने मारने की बात
करता है। उसके जुनून की इंतहा तो तब हो गई जब उसने खुद की मौत को लेकर अपने दोस्तों से


एक ट्वीट करा दिया। ट्वीट में दोस्तों ने लिखा कि रितेश अब इस दुनिया में नहीं रहा। इससे पहले
आरोपी ने एक सुसाइड नोट पीडि़ता को भेजा। जिसमें लिखा कि मेरी मौत की जिम्मेदार वह और


उसके परिवार के लोग होंगे। सुसाइड नोट में आरोपी ने पीडि़ता और उसके परिजनों के नाम भी लिखे
हैं। लिखा है कि अगर तू मुझसे मिलना चाहती है तो अपने घर के नीचे आ जा, वरना मैं तेरी दुनिया


से चला। पीडि़ता ने आरोपी द्वारा भेजी गईं वीडियो और सुसाइड नोट के साथ पुलिस से शिकायत


की। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी रितेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का
कहना है कि आरोपी रितेश शादी समारोह आदि में फोटोग्राफी का काम करता है।


डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर विजयनगर पुलिस ने रितेश और
उसकी मौसी कल्पना के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इस मामले के मुख्य आरोपी


रितेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौसी की संलिप्तता के बारे में जांच की जा रही है। आरोपी


के खिलाफ पीडि़ता ने ठोस सबूत पेश किए हैं। पीडि़ता की गैर मर्जी के बावजूद आरोपी उसपर शादी
करने का दबाव डाल रहा था और उसे ब्लैकमेल कर रहा था।