शादी के नाम पर 10 लाख की ठगी करने के आरोप

ट्रांस हिंडन, 12 मार्च । टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर शादी तय कर सगाई के बाद शादी तोड़ने के आरोप लगाए हैं।

शादी के नाम पर 10 लाख की ठगी करने के आरोप

ट्रांस हिंडन, 12 मार्च  टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर शादी तय कर
सगाई के बाद शादी तोड़ने के आरोप लगाए हैं।

आरोप है युवक के परिवार ने अतिरिक्त दहेज की
मांग कर शादी तोड़ दी। मामले की रिपोर्ट टीला मोड़ थाने में दर्ज कराई गई है। टीला मोड़ थाना क्षेत्र


निवासी युवती ने बताया कि उनकी शादी बिहार निवासी एक युवक के साथ तय हुई। 30 जून 2022
में पीड़िता के पिता ने उनकी सगाई की जिसके अंदर पांच लाख रुपये का खर्चा आया था। पीड़िता का


आरोप है कि इससे पहले आरोपी ने अपनी बहन की शादी के नाम पर उनके पिता से 10 लाख रुपए
उधार लिए थे। इतना ही नहीं सगाई होने के बाद में आरोपी परिवार ने अतिरिक्त दहेज की मांग


करते हुए शादी तोड़ दी। पीड़िता का आरोप है कि 30 जनवरी 2023 को होने वाले आरोपी पति ने
किसी और युवती से शादी कर ली। मामले में टीला मोड़ थाने में धोखाधड़ी करने पर आरोपी के पिता


और आरोपी को नाम दर्ज कराया गया है। एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा का कहना है कि मुकदमा
पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।