शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु

गुरुग्राम, 08 अगस्त । सावन के अंतिम सोमवार को सभी शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।

शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु

गुरुग्राम, 08 अगस्त ( सावन के अंतिम सोमवार को सभी शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।

राजीव नगर के गुफा वाले
मंदिर में कांवड़ियों का जत्था बोलबम के नारे लगाते हुए मंदिर में जलाभिषेक किया।


सावन का अंतिम सोमवार होने के चलते राजीव नगर गुफा वाला, कादीपुर, न्यू कालोनी के गीता भवन मंदिर,
सेक्टर-4 श्रीकृष्ण मंदिर, प्रेम मंदिर, राम मंदिर, घंटेश्वर मंदिर, शक्ति पीठ आदि मंदिर में जलाभिषेक के लिए


सबसे अधिक भीड़ थी। मंदिर के प्रवेश द्वार के सामने लंबी कतार लगी थी। कादीपुर मंदिर के कमेटी के सदस्य ने
कहा कि सावन महीने में सोमवार को यहां विशेष भीड़ होती है।

कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में स्थित पोखरे से
भी जल भरकर जलाभिषेक किया।

यहां महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन लगाई गई थी। सावन की
अंतिम सोमवारी और एकादशी होने के चलते मंदिरों में भीड़ रही।

14 जुलाई को शुरू हुआ सावन 12 अगस्त को
पूर्णिमा के साथ समाप्त हो जाएगा