सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में दिखा गुस्सा

किरतपुर : सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है राष्ट्रीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष दिलशाद हुसैन का यह कहना है काफी टाइम से सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ है

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में दिखा गुस्सा

किरतपुर : सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है राष्ट्रीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष दिलशाद हुसैन का यह कहना है

काफी टाइम से सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ है छोईया के पुल से गुनिया पुर तक जो सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है वह लगभग 3 माह पहले से पत्थर पड़ा हुआ है

अभी तक कोई कार्य पूरा नहीं हुआ है। जोया नदी का पुल सड़क से  काफी नीचे है। व गुनिया पुर से छोया नदी तक पानी के क्रॉस करने के लिए कई छोटी पुलिया भी हैं जो ब्लॉक पड़ी हुई हैं एवं टूटी हुई हैं सड़क निर्माण

करते हुए पुलिया या पुल का निर्माण नहीं किया गया और कुछ समय बाद  बूंदकी कि शुगर मिल मे गन्ने के

ट्रकों का आवाजाही  शुरू हो जाएगी इसलिए राष्ट्रीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष दिलशाद हुसैन का यह

कहना है के यह कार्य जल्द से जल्द होना चाहिए । यह रास्ता भनेड़ा मेमन दूधली गुनियापुर और भी कई गांव के बीचो बीच निकल रहा है।