सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार में गिरावट का रुख

नई दिल्ली, 28 मार्च । पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज भी शेयर बाजार में गिरावट का रुख बना हुआ नजर आ रहा है।

सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार में गिरावट का रुख

नई दिल्ली, 28 मार्च  पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज भी
शेयर बाजार में गिरावट का रुख बना हुआ नजर आ रहा है।

हालांकि बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत मजबूती
के साथ की,

लेकिन शुरुआती 5 मिनट के कारोबार के बाद से ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके
कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक गोता लगाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 110.52 अंक की मजबूती के साथ 57,472.72 अंक के स्तर
से कारोबार की शुरुआत की

। शुरुआती 5 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में
जोरदार बिकवाली शुरू हो गई

, जिसके कारण बाजार में दबाव की स्थिति बन गई। ऐसे में सेंसेक्स भी लगातार
गिरता चला गया। बाजार में बिकवाली का दबाव इतना अधिक था

कि शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स
करीब 400 अंकों की गिरावट के साथ 56,958 अंक के स्तर पर आ गया।

इस स्तर पर खरीदारों ने लिवाली करके
बाजार को संभालने की कोशिश की लेकिन उनकी ये कोशिश भी सफल नहीं हो सकी और बाजार लगातार गिरता
गया।