सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पुलिस ने 41 लोगों को पकड़ा

ग्रेटर नोएडा, 13 फरवरी । गौतम बुद्ध नगर में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पुलिस ने 41 लोगों को पकड़ा

ग्रेटर नोएडा, 13 फरवरी (गौतम बुद्ध नगर में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब
पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने बीती रात पैदल मार्च करते हुए
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की चेकिंग कर रही है।

इसी कड़ी में नोएडा के थाना फेस वन
पुलिस और बिसरख पुलिस ने कार्रवाई की।

पुलिस ने 41 लोगों को खुले में शराब पीते हुए पकड़ा।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ये कार्रवाई की जा रही है।


नोएडा की थाना फेस वन पुलिस और बिसरख पुलिस ने भी सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले
लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।

फेस वन पुलिस द्वारा पैदल मार्च करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर
शराब पी रहे लोगों की धरपकड़ हुई। इस दौरान कुल 14 लोगों को पकड़ा गया।


वहीं बिसरख पुलिस ने भी पैदल मार्च करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 27 लोगों को
पकड़ा और उन्हें पकड़कर थाने ले आए। दोनों थाना पुलिस ने करीब 41 लोगों को पकड़ा। इन सभी


लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही इन लोगों को हिदायत
दी गई

कि आगे से कभी भी खुले में शराब का सेवन न करें। आगे से अगर सार्वजनिक स्थान और
खुले में शराब पीते पाए गए तो आप सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि विशेष अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी
रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर यह अभियान
आगे भी जारी रहेगा।