सीसीटीवी लगाने के पैसे मांगे तो कारोबारी को बंधक बनाकर पीटा

गाजियाबाद, 13 जून (। विजयनगर थानाक्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की पेमेंट मांगने पहुंचे कारोबारी के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।

सीसीटीवी लगाने के पैसे मांगे तो कारोबारी को बंधक बनाकर पीटा

गाजियाबाद, 13 जून । विजयनगर थानाक्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की पेमेंट मांगने पहुंचे कारोबारी
के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।

इस संबंध में पीडि़त कारोबारी द्वारा थाने में
तहरीर दी गई।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की
जांच शुरू कर दी है।


प्रताप विहार सेक्टर.12 में माता कॉलोनी के पास रहने वाले ललित कुमार का कहना है कि वह घरों, दफ्तरों व
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कारोबार करते हैं।

कुछ समय पूर्व वह पुराना विजयनगर
सेक्टर.9 निवासी रेनू के संपर्क में आए।

रेनू ने उनसे चार स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा। इस
काम के 50 हजार रुपए तय हुए, जिसमें से रेनू ने 25 हजार रुपए एडवांस दे दिए।

ललित का कहना है कि उन्होंने
बताए गए स्थानों पर कैमरे लगा दिए।

इसके बाद वह बाकी के 25 हजार रुपए लेने रेनू के घर गए तो वहां उसकी
बड़ी बहन शिवानी ने गेट की कुंडी लगाकर उन्हें घर में बंद कर लिया।


ललित का कहना है कि उन्हें घर में बंद करने के बाद रेनू अपने जानकार सद्दाम को बुलाकर ले आई। इसके बाद
तीनों ने उनके साथ मारपीट की और पैसे देने से साफ इन्कार कर दिया। ललित के मुताबिक अनहोनी की संभावना


को देखते हुए वह जैसे.तैसे घर से निकले और अपना स्कूटर छोडक़र थाने पहुंचे। पुलिस से सारा घटनाक्रम बताते
हुए ललित ने शिकायत दी।

एसएचओ विजयनगर योगेन्द्र मलिक का कहना है कि रेनू, उसकी बड़ी बहन और
सद्दाम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई
की जाएगी।