हंस भगवान की जन्म भूमि को मुक्त कराने हेतु निकली पंचसूत्रीय दिव्य ज्योति यात्रा

प्रयागराज: राष्ट्रीय हिन्दू संगठन एवं राष्ट्रीय धर्म रक्षक संघ की अगुवाई में सत्यम क्रिया योग अनुसंधान संस्थान द्वारा नष्ट किए जा रहे प्रयागराज के पंचकोसी, द्वादश माधव एवं बहिर्वेदीय परिक्रमा स्थल भगवान विष्णु के हंस अवतार की जन्मभूमि पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र हंस तीर्थ मंदिर,

हंस भगवान की जन्म भूमि को मुक्त कराने हेतु निकली पंचसूत्रीय दिव्य ज्योति यात्रा

प्रयागराज: राष्ट्रीय हिन्दू संगठन एवं राष्ट्रीय धर्म रक्षक संघ की अगुवाई में सत्यम क्रिया योग अनुसंधान संस्थान द्वारा नष्ट किए जा रहे प्रयागराज के पंचकोसी,

द्वादश माधव एवं बहिर्वेदीय परिक्रमा स्थल भगवान विष्णु के हंस अवतार की जन्मभूमि पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र हंस तीर्थ मंदिर, हंस कूप, संध्यावट तीर्थ,  श्री संकष्टहर माधव ( प्रयाग के नवें माधव ) प्रतिष्ठानपुर (झूंसी

- कोहना), गंगा तट, फूलपुर, प्रयागराज, उ. प्र. के संरक्षण, संवर्धन एवं दर्शन - पूजन की सुलभ व्यवस्था

सहित पंच सूत्रीय मांगों पर आधारित शांतिपूर्ण दिव्य ज्योति यात्रा कैण्डिल मार्च सिविल लाइन्स के पत्थर गिरजाघर से सुभाष चन्द्र बोस चौराहे तक साधु -

संतों के मार्गदर्शन में निकाली गई ।
जिसमें निम्न पांच मांगो पर विशेष बल दिया गया ।

हंस तीर्थ के दर्शन हेतु गए संतों व श्रद्धालुओं (व्यास मुनि एवं उनके अन्य साथी) के विरुद्ध झूंसी थाने में दर्ज मिथ्या आरोपों पर आधारित फर्जी एफ.

आई. आर. (0064 / 2023) निरस्त हो!
 पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त हो!

 भू माफिया योगी सत्यम के विरुद्ध कार्यवाही हो! 
पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र के दर्शन - पूजन हेतु समुचित प्रबंध हो!


ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक धरोहर पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र के संरक्षण व संवर्धन हेतु पुरातत्व विभाग एवं पर्यटन मंत्रालय आगे आकर अपना बोर्ड स्थापित करें!


 इस दिव्य ज्योति यात्रा में राष्ट्रीय धर्म रक्षक संघ के संयोजक श्री व्यास मुनि जी महाराज , राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के पदाधिकारी- श्री प्रदम सिहं जी ,आदर्श जी, सहित कई अन्य सदस्यगण एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट

के कई अधिवक्तागण - श्री पंकज मिश्रा, योगेश तिवारी , परमानन्द, राहुल, आजाद के अलावे  हंस भगवान के बहुत से श्रद्धालुजन श्री राजमणि मिश्र, श्री डी. एन. शुक्ल , इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर्स

विपुल त्रिपाठी जी, आचार्य बलदेव, वेद शास्त्री, रामजस द्विवेदी, अमित, आकाश, महेंद्र, नितिन दास, शेर सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे । 


इसके साथ ही उपस्थित प्रशासन को विज्ञप्ति भी दी गई ।