हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

आगरमालवा, 26 दिसंबर (। मेघवाल समाज आगरमालवा के जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र वर्मा पर जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी के मकान का अवैध हिस्सा आज प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ दिया।

हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

आगरमालवा, 26 दिसंबर । मेघवाल समाज आगरमालवा के जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र वर्मा पर
जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी के मकान का अवैध हिस्सा आज प्रशासन ने जेसीबी से तोड़


दिया। गौरतलब है कि गत 15 दिसंबर की रात में इंदौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम कीटखेड़ी जोड़
पर मेघवाल समाज के जिला

अध्यक्ष रमेशचंद्र वर्मा पर अकरम, सलीम, अरमान सहित अन्य ने
प्राणघातक हमला किया था। उपचार के दौरान पिछले दिनों उनकी मौत हो गई थी।


रमेशचंद्र वर्मा पर हमला करने वाले आरोपियों के अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई प्रशासन ने
शुरू कर दी है। सोमवार सुबह परसुलिया चौराहे के समीप मैना रोड पर आरोपी अकरम के अवैध


मकान के हिस्से पर प्रशासन ने जेसीबी मशीन चलाकर तोड़ने की कार्रवाई की। इस दौरान सुसनेर


एसडीएम सोहन कनाश, एसडीओपी पल्लवी शुक्ला, तहसीलदार विजय सेनानी, थाना प्रभारी विजय
सागरिया, नगर परिषद सीएमओ जगदीश भेरवे व बड़ी संख्या में पुलिस बल नगर परिषद के


कर्मचारियों के साथ मौजूद रहा। सुसनेर एसडीएम सोहन कनाश ने बताया कि राजीव गांधी आश्रय
योजना वर्ष 2018 के तहत वहीदन बी पति नन्हे खां के नाम पर आवासीय पट्टा दिया गया था।


जिस भूमि पर इनके द्वारा बिना अनुमति के दुकान बनाकर के व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा
था।