हाई प्रोफाइल रिजॉर्ट के नाम पर डुप्लीकेट वेबसाइट बनाकर लाखों की ठगी

मुंबई, 07 फरवरी (। मुंबई में एक हाई प्रोफाइल रिजॉर्ट के नाम पर डुप्लीकेट वेबसाइट बनाकर लाखों की ठगी करने के आरोप में दहिसर पुलिस के साइबर सेल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,

हाई प्रोफाइल रिजॉर्ट के नाम पर डुप्लीकेट वेबसाइट बनाकर लाखों की ठगी

मुंबई, 07 फरवरी  मुंबई में एक हाई प्रोफाइल रिजॉर्ट के नाम पर डुप्लीकेट वेबसाइट


बनाकर लाखों की ठगी करने के आरोप में दहिसर पुलिस के साइबर सेल एक व्यक्ति को गिरफ्तार
किया है,

जबकि उसका भाई फरार है। दोनों भाइयों ने महाराष्ट्र और गुजरात में दर्जनों लोगों से
लाखों की ठगी की है।


दरअसल, एक फैशन डिज़ाइनर ने अपना 31वां जन्मदिन मनाने के लिए एक वेबसाइट से विस्तारा
स्टे रिजॉर्ट बुक किया। डिजाइनर ने 3 दिन के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये ऑनलाइन जमा किए


थे। 28 दिसंबर को जब डिजाइनर ने खाने के मेन्यू के बारे में पूछा तो बताया गया कि हमारे रिजॉर्ट
में एक बच्चे की मौत हो गई थी,

इसलिए बीएमसी ने रिजॉर्ट को बंद कर दिया है। बुकिंग के पैसे


वापस करने का वादा करने के बावजूद एक माह बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं लौटाने पर फैशन
डिजाइनर ने पुलिस से संपर्क किया।


फैशन डिजाइनर ने दहिसर साइबर पुलिस में आकाश रूपकुमार जाधव (23) और उसके भाई अविनाश
जाधव (21) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस आधार पर आकाश रूपकुमार जाधव को


घाटकोपर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका भाई फरार है। जांच में पता चला कि दोनों


भाइयों ने महाराष्ट्र और गुजरात में दर्जनों लोगों से लाखों की ठगी की है और उन पर 17 से अधिक
मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।