होंडा ने 1700 से अधिक महिलाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक

नई दिल्ली, 08 मार्च देश भर की महिलाओं को सड़काें पर आज़ादी और आत्मविश्वास के साथ राइडिंग का आनंद उठाने के लिए सशक्त बनाने के प्रयास में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई)

होंडा ने 1700 से अधिक महिलाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक

नई दिल्ली, 08 मार्च  देश भर की महिलाओं को सड़काें पर आज़ादी और आत्मविश्वास के साथ राइडिंग
का आनंद

उठाने के लिए सशक्त बनाने के प्रयास में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने
आज देश भर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया जिसमें
1700 से अधिक महिलायें शामिल हुयी।

इस साल के अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की ग्लोबल थीम ब्रेक द बायस को
ध्यान में रखते हुए एचएमएसआई ने अपने डिजिटल ‘होण्डा सड़क सुरक्षा ई-गुरुकुल’ एवं क्लासरूम ट्रेनिंग सत्रों के
माध्यम से देश भर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अभियान ने न सिर्फ नई एवं मौजूदा महिला राइडरों/
ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा के महत्व पर शिक्षित किया बल्कि अन्य महिलाओं को दोपहिया/ चार पहिया चलाने के
लिए प्रोत्साहित किया।