कोरोना एलर्ट:उत्तर प्रदेश के अब सिर्फ 17 जिलों में बचे हैं कोराेना के एक-एक केस

कोरोना एलर्ट:उत्तर प्रदेश के अब सिर्फ 17 जिलों में बचे हैं कोराेना के एक-एक केस

कोरोना एलर्ट:उत्तर प्रदेश के अब सिर्फ 17 जिलों में बचे हैं कोराेना के एक-एक केस

उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या घट कर अब 123 रह गयी है।

42 जिलों में आज एक भी एक्टिव केस नहीं है, जबकि 17 जिलों में एक-एक एक्टिव केस ही बचे हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में हुई 1लाख 39 हजार 654 सैम्पल की टेस्टिंग में 5 जिलों में कुल 9 नए संक्रमित मरीज पाए गए,

जबकि 4 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 123 रह गई है। उन्होने बताया कि ताजा स्थिति के अनुसार प्रदेश में 11 करोड़ 82 लाख 32 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं।

09 करोड़ 23 लाख लोगों को पहली डोज मिल चुकी है, जबकि 02 करोड़ 58 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। सहगल ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए पात्र 17.53 फीसदी से अधिक लोग पूरी तरह कोविड टीकाकवर प्राप्त कर चुके हैं। 62.67 फीसदी से लोगों ने कम से कम एक डोज लगवा ली है।