दिल्ली को प्रदूषित हवा से दो दिन राहत नहीं

नई दिल्ली, 17 मार्च दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार को 200 अंक से ऊपर यानी खराब श्रेणी में रहा।

दिल्ली को प्रदूषित हवा से दो दिन राहत नहीं

नई दिल्ली, 17 मार्च  दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार को 200 अंक से ऊपर यानी खराब
श्रेणी में रहा। अगले दो दिन प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। सफर का अनुमान है कि दो दिन बाद हवा
की रफ्तार तेज होने के साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार होगा।


दिल्ली के लोगों को मौसम के अलग-अलग कारकों के चलते इस बार सामान्य से अधिक प्रदूषण का सामना करना
पड़ रहा है। दिन भर धूप निकलने के बावजूद हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषक कणों का बिखराव धीमी गति से
हो रहा है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 218 अंक पर
रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है।

बुधवार को भी सूचकांक इसी अंक पर रहा था। यानी
चौबीस घंटे में कोई बदलाव नहीं हुआ।

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सूचकांक 200 के अंक से ऊपर है। सफर का
अनुमान है कि दो दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक इसी के आसपास बना रहेगा। 20 तारीख से हवा की गति में
थोड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है।

इससे प्रदूषक कणों का बिखराव तेज होगा और लोगों को प्रदूषित हवा से राहत
मिलेगी।
वायु गुणवत्ता सूचकांक
16 मार्च 218
17 मार्च 218
यहां की हवा सबसे खराब
जहांगीरपुरी 284

विवेक विहार 270
पंजाबी बाग 269
एनएसआईटी द्वारका 267
मुंडका 255