नोएडा प्राधिकरण “विश्व जल पुरस्कार-2023” से सम्मानित

जल का अधिक से अधिक प्रयोग तथा सीवरेज के गंदे पानी को शोधित करके सिंचाई, भवनों के निर्माण आदि में उसका प्रयोग करने में नोएडा प्राधिकरण के प्रयास सराहनीय हैं।

नोएडा प्राधिकरण “विश्व जल पुरस्कार-2023” से सम्मानित

नोएडा, 17 मार्च ( जल का अधिक से अधिक प्रयोग तथा सीवरेज के गंदे पानी को शोधित
करके सिंचाई,

भवनों के निर्माण आदि में उसका प्रयोग करने में नोएडा प्राधिकरण के प्रयास
सराहनीय हैं।

इसी उपलब्धि के लिए भारत सरकार तथा यूनेस्को ने संयुक्त रूप से नोएडा प्राधिकरण
को वल्र्ड वाटर एवार्ड से नवाजा है।


केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कल नई दिल्ली के जेपी बसंत कांटिनेंटल होटल में
आयोजित एक समारोह में नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी


तथा जल विभाग के उप महाप्रबंधक आर.पी. सिंह को ट्राफी तथा प्रशस्ति-पत्र देकर वल्र्ड वाटर एवार्ड
से विभूषित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वाटर डाइजेस्ट वाटर एवार्ड टीम द्वारा किया गया।


इस मौके पर ब्रहम कुमारीज संस्था की मोटीवेशनल स्पीकर सिस्टर शिवानी भी विशेष तौर पर मौजूद
थीं।

नोएडा प्राधिकरण ने यह एवार्ड प्रोमिसिंग इनी शियेटिव इन द वाटर रियूज कैटेगरी में विजेता
बनने पर प्रदान किया गया।


आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने सीवर डिस्ट्रैवट द्वारा कुल 4 एसटीपी का निर्माण कराया।
जिसकी कुल शोधित जल उत्पादन क्षमता 411 एमएलडी की है। इसमें से 42-45 फीसदी शोधित जल


का उपयोग सिंचाई, हरित पटटी, पार्क, गोल्फ कोर्स, वेटलैंड, भवन निर्माण, अग्निशमन तथा सड़कों
पर छिड़काव में किया जाता है। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इस अवसर पर कहा


कि दिसंबर 2023 तक प्राधिकरण ने 100 एमएलडी शोधित जल का सिंचाई में उपयोग करने का


लक्ष्य तय किया है। इस एवार्ड के लिए नोएडा के जल विभाग के प्रयासों की सर्वत्र सराहना हो रही
है।

जल विभाग के प्रयासों की सराहना : दिसंबर 2023 तक प्राधिकरण ने 100 एमएलडी शोधित जल
का सिंचाई में उपयोग करने का लक्ष्य तय किया है।

इस एवार्ड के लिए नोएडा के जल विभाग के
प्रयासों की सर्वत्र सराहना हो रही है।