धूमधाम से मनाया गया बजरंग दल का स्थापना दिवस

मोतिहारी, 08 अक्टूबर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने शनिवार को बजरंगदल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया तथा एक दूसरे बजरंगियो को मिठाई खिलाया।

धूमधाम से मनाया गया बजरंग दल का स्थापना दिवस

मोतिहारी, 08 अक्टूबर  विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने शनिवार को बजरंगदल का
स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया तथा एक दूसरे बजरंगियो को मिठाई खिलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व


बजरंगदल के जिला संयोजक हेमंत कुमार ने किया। मौके पर हनुमान गढ़ी हनुमान मंदिर मे
सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।


मौके पर विहिप के बिहार झारखंड क्षेत्र संपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव (अधिवक्ता) ने बताया कि
बजरंगदल देश का सेवा का बहुत बड़ा संगठन है। आन्दोलन के साथ हर हमेशा हिन्दू सुरक्षा और


सेवा के लिए खड़ा रहता है। उन्होंने बताया कि देश भर मे बजरंगदल द्वारा 25 हजार सेवा प्रकल्प
चलता है, साथ ही सेवा बस्ती मे संस्कार केन्द्र, सिलाई केन्द्र और निःशुल्क सेवा कार्य चलता है।


उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे देश मे चल रहे इस्लामिक आतंकवाद के कारण बजरंगदल का


महत्व अधिक बढ़ गया है क्योंकि बजरंगद ल देश का सबसे बड़ा राष्ट्र भक्तो का भी संगठन है जो
राष्ट्र सर्वोपरि को लेकर अहर्निश खड़ा रहता है।


मौके पर विहिप जिलाधयक्ष सुबोध कुमार और जिला मंत्री मनीष कुमार तथा सह मंत्री राजन तिवारी
ने बताया कि बजरंगदल यूवको के बीच मे काम करने वाला एक बडा अनुशासित संगठन है। मौके पर


बजरंगदल के विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा तथा जिला संयोजक हेमंत कुमार ने बताया कि पूर्वी


चंपारण मे 6 नवम्बर से 21 नवम्बर तक 10 हजार नये बजरंगदल के कार्यकर्ता सेवा बस्ती से
बनाए जाएगे।