होली के दिन दोपहर तक नहीं चलेगी बस और मेट्रो

नई दिल्ली, 15 मार्च । होली वाले दिन अगर आप सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बस या मेट्रो से सफर की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।

होली के दिन दोपहर तक नहीं चलेगी बस और मेट्रो

नई दिल्ली, 15 मार्च । होली वाले दिन अगर आप सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बस या मेट्रो से सफर
की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।

दिल्ली में शुक्रवार को होली वाले दिन दोपहर तक बस और
मेट्रो दोनों का परिचालन नहीं होगा।

त्योहार के कारण यात्रियों के नहीं मिलने के कारण डीटीसी और मेट्रो प्रबंधन ने
यह फैसला किया है। दोनों का परिचालन दोपहर के बाद किया जाएगा।


डीटीसी की ओर से इसे लेकर एक बयान जारी किया गया है। बयान के मुताबिक डीटीसी की बस का परिचालन
होली वाले दिन दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा।

उसके बाद भी यात्रियों की संख्या कम होने के चलते कुछ जरूरी
और व्यस्त रूट पर ही बस उतरेंगी।

रोज की तुलना में डीटीसी सिर्फ 898 बस ही परिचालन के लिए उतारेगी।
इसलिए यात्रियों से अपील की गई है कि सफर की योजना इस बात को उसे ध्यान में रखकर बनाएं।


वहीं मेट्रो का कहना है कि दोपहर तक मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा।

हालांकि कितने बजे तक सेवा बंद रहेगी,
इसपर अंतिम फैसला बुधवार को किया जाएगा।

उसके बाद आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी जाएगी। कम
ट्रेनों का परिचालन होने के कारण सामान्य दिनों की तुलना में अधिक इंतजार करना पड़ेगा। यानि दो ट्रेनों के बीच
परिचालन का अंतराल सामान्य कार्यदिवस की तुलना में ज्यादा रहेगा।