23 जुलाई को दूसरा वन महोत्सव दिल्ली के द्वारका में होगा

नई दिल्ली, 21 जुलाई दिल्ली में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

23 जुलाई को दूसरा वन महोत्सव दिल्ली के द्वारका में होगा

नई दिल्ली, 21 जुलाई ( दिल्ली में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष की तरह इस
बार भी दिल्ली सरकार द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। नौ जुलाई को दिल्ली के


आईएआरआई पूसा से शुरू किए गए वन महोत्सव कार्यक्रम को इस वर्ष दिल्ली के अलग-अलग
लोकसभाओं में मनाया जाएगा। वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए दूसरा वन महोत्सव कार्यक्रम पश्चिमी


दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के द्वारका मेला ग्राउंड में 23 जुलाई को मनाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम


के दौरान पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के ईको क्लब के बच्चे व शिक्षक समेत आरडब्लूए के सदस्य मौजूद
रहेंगे।

साथ ही निःशुल्क औषधीय पौधों के वितरण का कार्य भी इस वन महोत्सव के दौरान किया
जाएगा।


शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर
प्रदूषण एक बड़ी चुनौती के रूप में हर समय मौजूद रहता है। हमारी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री


अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए लगातार काम किए हैं।
उन तमाम उपायों के परिणाम स्वरूप दिल्ली के अंदर प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा


रही है और दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर) में काफी इजाफा देखा गया है। इसी दिशा में आगे
बढ़ते हुए समर एक्शन प्लान के 14 बिन्दुओं में शामिल वृक्षारोपण महाअभियान को गति देने के लिए


नौ जुलाई को आईएआरआई पूसा से शुरू हुए वन महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दूसरा


वन महोत्सव कार्यक्रम पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के द्वारका मेला ग्राउंड में मनाने का निर्णय लिया गया
है।


इस साल हमारी सरकार पूरे सात हफ्तों तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में
वृक्षारोपण और पौधा वितरण के ज़रिये वन महोत्सव को पूरी दिल्ली के साथ मिलकर मनाएगी। इस


कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के आरडब्लूए के मेंबर्स और ईको क्लब्स के बच्चे और अध्यापक भी मौजूद
रहेंगे।

उन्होंने बताया की दिल्ली में पिछले सप्ताह यमुना का जल स्तर बढ़ने के कारण दिल्ली में बाढ़
जैसे हालत बन गए थे,

जिसके कारणवश हमे 16 जुलाई को उत्तरी पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में होने
वाले वन महोत्सव कार्य

क्रम को रद्द करना पड़ा था, लेकिन अब दिल्ली काफी हद तक सामान्य ज़िन्दगी
पर वापस लौट रही है।

जिसके कारण हमने दूसरा वन महोत्सव कार्यक्रम पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र
द्वारका मेला ग्राउंड में मनाने का निर्णय लिया है

और उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के रद्द किए गए
वन महोत्सव कार्यक्रम की नई तारीख भी जल्द ही घोषित की जाएगी।


गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने और दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए
हर साल वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। केजरीवाल सरकार के दूसरे कार्यकाल यानी साल 2020


से जबसे हमारी सरकार बनी है 2022 - 23 तक एक करोड़ 18 लाख पौधे लगाए गए है। इस वर्ष भी


हमारी सरकार ने 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसे 21 सम्बंधित विभागों की

हरित एजेंसियो के द्वारा पूरा किया जाएगा। इसके अलावा लगभग 50 लाख पौधे/झाड़ी एनडीएमसी
लगाएगी।


वन महोत्सव के दौरान किया जाएगा मुफ्त पौधा वितरण का कार्य : पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय
ने बताया कि सरकार के साथ दिल्ली वासियो का भी इस वन महोत्सव में सहयोग रहे इसी कारण


सरकार द्वारा दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त औषधीय पौधे भी उपलब्ध कराए जाएंगे। दिल्ली की 14
सरकारी नर्सरियो से निःशुल्क औषधीय पौधे बाटें जाएंगे ताकि लोग अपने- अपने घरो में वृक्षरोपण कर


दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में सहभागिता दे सकेंगे। इनमे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले
औषधीय पौधे भी शामिल रहेंगे। गोपाल राय ने दिल्ली के लोगो से निवेदन किया कि हम सभी से अपील


करते है की इस साल भी सभी लोग मिल कर इस वृक्षारोपण अभियान में शामिल हों। सरकार अपने
स्तर पर प्रयास कर रही है। और मुझे भरोसा है कि हम सब मिल कर इस वृक्षारोपण अभियान को


सफल बनाएंगे और दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ जो लड़ाई है, उसे और भी मजबूती के साथ
लड़ेंगे।