कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास सड़क धंसने से ट्रैफिक बाधित

नई दिल्ली, 13 मार्च बाहरी रिंग रोड पर कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे के पास सड़क धंस गई है, जिससे यहां ट्रैफिक बाधित है।

कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास सड़क धंसने से ट्रैफिक बाधित

नई दिल्ली, 13 मार्च  बाहरी रिंग रोड पर कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे के पास सड़क धंस गई
है, जिससे यहां ट्रैफिक बाधित है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक यमुना बाजार हनुमान मंदिर से चंदगीराम

अखाड़ा जाते हुए बस अड्डे के पास सड़क धंस गई है। इससे मजनूं का टीला, सिग्नेचर ब्रिज और बुराड़ी जाने वाला
ट्रैफिक बाधित है।

फिलहाल यहां स्थानीय पुलिस ने बैरिकेड लगा दिया है। संबंधित एजेंसियों को सड़क मरम्मत के
लिए सूचना दे दी गई है। बस अड्डा और करनाल जाने वाले मुख्य मार्ग होने के चलते यहां वाहनों का दबाव है।


सड़क की एक लेन पर ट्रैफिक बाधित है,

जिससे वाहन रुक-रुककर चल रहे हैं और जाम की स्थिति बन रही है।


सड़क ठीक होने तक ट्रैफिक बाधित रहेगा। लोग रिंग रोड से कश्मीरी गेट ऑटो पार्ट मार्केट, मोरी गेट, तीस हजारी
होकर भी सिविल लाइन, मैटकॉफ मार्ग या अन्य रास्तों पर आवाजाही कर सकते हैं।