519 वाहनों के किए ई चालान

नोएडा, 10 अप्रैल पुलिस कमिश्नर नोएडा के निर्देश पर शनिवार शाम सभी जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी, सभी एसीपी और थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला

519 वाहनों के किए ई चालान

नोएडा, 10 अप्रैल ( पुलिस कमिश्नर नोएडा के निर्देश पर शनिवार शाम सभी जोन के डीसीपी, सभी
एडीसीपी, सभी एसीपी और थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला और


संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 519 वाहनों का
ई चालान किया गया।


एसीपी-2 नोएडा रजनीश वर्मा ने शनिवार शाम थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ पैदल
मार्च निकाला गया और सभी मुख्य पॉइंट्स पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की गई। इस दौरान


पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की। पैदल
मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं और बुजुर्ग नागरिकों से बातचीत करते हुए उनका हालचाल पूछा।


पुलिस ने उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने के लिए बताया और पुलिस
हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक
दिशा निर्देश देते हुए सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।


519 वाहनों के किए ई चालान : पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देश पर शनिवार को यातायात पुलिस ने यातायात
नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान यातायात


पुलिस ने विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले 142, हेलमेट ना पहनते पर 181, नो-पार्किंग में खड़े 69, सीट बेल्ट
ना लगाने पर 33

, रेड लाइट तोड़ने पर 19, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने पर 11 व अन्य कारणों से 64
लोगों समेत कुल 519 वाहनों के ई-चालान किए।