पुलिस में भर्ती न हो सका तो बन गया फर्जी सिपाही

नोएडा, 10 अप्रैल एक युवक पुलिस में भर्ती नहीं हो सका तो अपना शौक पूरा करने के लिए फर्जी सिपाही बन गया।

पुलिस में भर्ती न हो सका तो बन गया फर्जी सिपाही

नोएडा, 10 अप्रैल । एक युवक पुलिस में भर्ती नहीं हो सका तो अपना शौक पूरा करने के लिए फर्जी
सिपाही बन गया।

आरोपी ने सिपाही की वर्दी और नेम प्लेट भी बनवा रखी थी। एक सूचना के आधार पर सेक्टर-
63 थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर छिजारसी निवासी एक युवक को सब्जी मंडी, छिजारसी से पुलिस
की वर्दी, नेम प्लेट और बिल्ले के साथ गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान कालिका नगर, कन्नौज
निवासी जयचंद उर्फ लल्लन के रूप में हुई है।

आरोपी फर्जी सिपाही बनकर घूमता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी
ने बताया कि उसकी ख्वाहिश पुलिस अधिकारी बनने की थी

, मगर वह पुलिस में भर्ती नहीं हो सका। इस कारण
उसने फर्जी सिपाही बनने की बात सोची।

जयचंद ने गाजियाबाद पुलिस लाइन के पास से वर्दी की दुकान से पुलिस
की वर्दी और अन्य सामान खरीद लिया।

आरोपी फेसबुक के माध्यम से पुलिस के सिपाहियों और अधिकारियों के
नंबर लेकर उनसे संपर्क करता था

और फर्जी पुलिसकर्मी के रूप में अपनी पहचान बनाता था। वहीं, सेक्टर-63 थाना
प्रभारी ने कहा कि संभव है कि फर्जी सिपाही बनने के बाद आरोपी क्षेत्र में उगाही करता

हो या फिर अन्य माध्यमों
से लोगों को ठगने का काम कर रहा हो, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। युवक के बारे में पूरी जानकारी जुटाई
जा रही है।