7 साल के लिए अखण्ड भारत भागवत कथा यात्रा शुरू -पूरे विश्‍व को कोरोना की महामारी से मुक्ति को की प्रार्थना

मथुरा, 29 अप्रैल श्री गिरिराज महाराज जी के चरणारविन्द में विराजित होकर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्री महाप्रभु जी बैठक बहुलावन बाटी में अखंड भारत भागवत कथा की 27 वीं श्रीमदभागवत कथा यात्रा की कलश यात्रा प्रारंभ हुई।

7 साल के लिए अखण्ड भारत भागवत कथा यात्रा शुरू -पूरे विश्‍व को कोरोना की महामारी से मुक्ति को की प्रार्थना

मथुरा, 29 अप्रैल  श्री गिरिराज महाराज जी के चरणारविन्द में विराजित होकर श्रीमद् भागवत कथा
ज्ञान यज्ञ श्री महाप्रभु जी बैठक बहुलावन बाटी में अखंड भारत भागवत कथा की 27 वीं श्रीमदभागवत कथा यात्रा


की कलश यात्रा प्रारंभ हुई। सभी ग्राम वासियों भक्तजनों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कलश यात्रा निकाली।
राष्ट्रीय संत शिरोमणि स्वधर्माचार्य स्वामी प्रेमानन्द महाराज ने सभी भक्त जनों के बीच में पधार कर कहा जिस


दिन गौ चरण की भूमि को भू माफिया छोड़ देंगे। उसी दिन से गौ हत्या बंद हो जाएगी। गौ हत्या होने का मुख्य
कारण है गौचरण की भूमि गौ माता के लिए ना होना है। उन्होंने कहा कि यह ब्रज चौरासी कोस की भूमि मदिरा


और मांस से मुक्त होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया कि ब्रज की पावन भूमि को
पवित्र रखने के लिए ऐसे कानून बनाए जाएं। जिससे ब्रज चौरासी कोस के अंदर मांस मदिरा का कहीं व्यापार ना


चले और जिन लोगों को मांस मदिरा के लाइसेंस दिए गए हैं उन्हें रद्द कराया जाए। उन्होंने बताया कि अखण्ड
भारत भागवत कथा यात्रा इस कोविड-19 व ओमिक्रोम जैसी महामारी से मुक्ति के लिए सभी ग्राम वासियों में


स्वधर्म मार्ग की स्थापना के लिए इस कथा यात्रा का आयोजन किया गया है।विश्व में शान्ति की स्थापना एवं विश्व
कल्याण के लिये सदैव तत्पर रहें और स्वधर्म सेना से जुड़ें। श्री महाप्रभुजी बैठक बहुला वन के मुखिया मधुसूदन


गोस्वामी ने कहा गौ रक्षा प्राणों की आहुति देकर के भी होनी चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सहपरिवार
सहित पधार कर अपने जीवन को धन्य बनाये।