अदालतों में नौ दिन बाद कामकाज की शुरुआत

गाजियाबाद, 02 जनवरी ()। सर्दी अवकाश के बाद नौ दिन के सोमवार से सभी अदालतें खुल गईं। कचहरी में भी अधिवक्ताओं और उनके कर्मचारियों के आने-जाने से रौनक बनी रही,

अदालतों में नौ दिन बाद कामकाज की शुरुआत

गाजियाबाद, 02 जनवरी (। सर्दी अवकाश के बाद नौ दिन के सोमवार से सभी अदालतें
खुल गईं। कचहरी में भी अधिवक्ताओं और उनके कर्मचारियों के आने-जाने से रौनक बनी रही,


लेकिन ठंड और नए साल का पहला दिन होने के कारण कम संख्या में वादकारी भी अपेक्षाकृत कोर्ट-
कचहरी में आए। जिला न्यायालय में 24 दिसंबर से सर्दियों का अवकाश था। लगातार 9 दिन की


सार्वजनिक बंदी के कारण कचहरी में भी सन्नाटा छाया रहा। नया साल 2023 में दो जनवरी सोमवार
को पहला दिन जिला न्यायालय खुला तो कचहरी में भी रौनक छाई रही। हालांकि साल के पहले दिन


होने के कारण अधिवक्ताओं और कर्मचारियों में नए साल पर मुबारकबाद देने की होड़ लगी रही। कई
अधिवक्ताओं की टीम चेंबर पर जा-जाकर एक दूसरे को बधाई देते रहे। अदालतों में भी नए साल पर

शुभकामनाएं देते लोग देखे गए। कचहरी में बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी तेज होने की
वजह से भी सोमवार पूरे दिन मिलने- जुलने का और बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। चुनाव


लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी और उनके समर्थकों के लिए प्रचार करने का भी अच्छा माध्यम रहा।
अधिवक्ता चेंबर पर जाकर प्रचार करते रहे। उधर कड़कड़ाती ठंड के बीच कचहरी में अन्य दिनों की


तुलना में कम संख्या में लोग पहुंचे। इस वजह से कचहरी की सड़कों पर अपेक्षाकृत कम भीड़ रही।


वकीलों के चैंबर पर मुकदमे के सिलसिले में आए लोग ज्यादा बैठे दिखे। लोग अपने-अपने मुकदमों
की तारीख लेकर वापस चले गए।