विदेश से पार्सल भेजने का झांसा देकर शिक्षिका को ठगा

नोएडा, 02 जनवरी (ठगों ने विदेश से पार्सल भेजने का झांसा देकर एक महिला शिक्षिका से 1.87 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने पार्सल में विदेशी मुद्रा रखी होने की बात कही थी।

विदेश से पार्सल भेजने का झांसा देकर शिक्षिका को ठगा

नोएडा, 02 जनवरी ठगों ने विदेश से पार्सल भेजने का झांसा देकर एक महिला शिक्षिका
से 1.87 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने पार्सल में विदेशी मुद्रा रखी होने की बात कही


थी। फिर कस्टम ड्यूटी सहित अन्य बहानों से पीड़िता से पैसे ले लिये। महिला ने सेक्टर-39 थाने में
केस दर्ज कराया है।


सेक्टर 44 में रहने वाली अनामिका ने एक स्कूल में शिक्षिका हैं। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले
उनके मोबाइल पर अलग-अलग लोगों ने कॉल की। उन्होंने महिला से कहा कि यूके से उनका पार्सल


आया है। इसमें विदेशी मुद्रा पाउंड रखे हैं। आरोपियों ने खुद को एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी
बताया। जालसाजों ने महिला से कहा कि उन्हें पार्सल छुड़ाने के लिए कस्टम ड्यूटी के रूप में 1.87


लाख रुपये देने होंगे। जब महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया।
जालसाजों ने कहा कि अगर पार्सल नहीं छुड़वाया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। इस तरह


पीड़िता आरोपियों के झांसे में आ गई और उन्हें 1.87 लाख रुपये दे दिये।

जब जालसाजों ने महिला
से दोबारा से डेढ़ लाख रुपये की मांग की तो ठगी का शक हुआ।

इसके बाद मामले की शिकायत
पुलिस को दी।