अध्यापक व ग्राम प्रधान ताल मेल बनाए रखे

किरतपुर : डबाकरा हाल में ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापकों की एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें विभाग की योजनाओं व लक्ष्यों से सम्बन्धित कार्यकर्मो की जानकारी दी गई

अध्यापक व ग्राम प्रधान ताल मेल बनाए रखे

किरतपुर : डबाकरा हाल में ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापकों की एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें विभाग की योजनाओं व लक्ष्यों से सम्बन्धित कार्यकर्मो की जानकारी दी गई।

गोष्ठी में ब्लाक प्रमुख अंकित चौधरी प्रधान संघ के अध्यक्ष निरंजन चौधरी  खंड शिक्षा अधिकारी चरण सिंह तथा डायट प्रवक्ता प्रीति तोमर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

गोष्ठी में ए आर पी आरेंद्र कुमार तथा डायट प्रवक्ता प्रीति तोमर ने निपुण भारत के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी  आदेश पाल ने विद्यालय की पंजिकाओं व संपत्ति को सुरक्षित रखने की जानकारी देते हुए मंडल

आयुक्त द्वारा जारी किए गए निर्देशों के विषय में समझाया। अजहर जमाल ने स्मार्ट क्लास तथा ऑपरेशन कायाकल्प के विषय में समस्त ग्राम प्रधानों व प्रधानाध्यापक से मिलकर सभी 19 पैरामीटर्स को पूरे करने का

आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख अंकित चौधरी ने सभी ग्राम प्रधानों व अध्यापकों से सामंजस्य बनाते हुए

अपने विद्यालय गांव व ब्लॉक को जनपद का उत्कृष्ट ब्लॉक बनाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया। खंड शिक्षा अधिकारी चरण सिंह ने डीबीटी की धनराशि  का सदुपयोग करने के लिए अभिभावकों को

 प्रोत्साहित करने तथा इस संबंध में अनेक भ्रांतियों को दूर किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष निरंजन चौधरी, प्रिंस कुमार , लड्डन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से किरण रानी तथा यूनिसेफ की प्रतिनिधि

शमा परवीन व सुनीता देवी, पूजा रानी, शिखा शर्मा रियाजुद्दीन ,प्रणयवीर राजपूत दीपक सलूजा ,तापस पाल, दीपक राजपूत , कुलवंत आदि का विशेष सहयोग रहा।