प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को वितरित की गई "रेपिडेक्स इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स" की किताबें

स्योहारा : पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जाने माने समाजसेवी डॉ मनोज वर्मा द्वारा आज स्योहारा थानाक्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर में स्थित कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली लगभग 100 छात्राओं को अंग्रेजी की विशेष पुस्तके (रेपिडेक्स इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स) वितरित की गई।

प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को वितरित की गई "रेपिडेक्स इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स" की किताबें

स्योहारा : पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जाने माने समाजसेवी डॉ मनोज वर्मा द्वारा आज स्योहारा थानाक्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर में स्थित कस्तूरबा विद्यालय में

पढ़ने वाली लगभग 100 छात्राओं को अंग्रेजी की विशेष पुस्तके (रेपिडेक्स इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स) वितरित की गई। इस मौके पर समाजसेवी डॉ मनोज वर्मा ने कहा कि देश भर में पीएम मोदी द्वारा बेटियों की शिक्षा और

सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू हुई हैं जिसके अंतर्गत ये कस्तूतबा विद्यालय भी शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन योजना है

जहां रहकर बेटियां पढ़ती भी हैं और सीखती भी हैं, और उन्ही के जन्म दिन के खास

मौके पर हम ये एक छोटी सी पहल बच्चियों के लिए कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर बेटी को पढ़ाना बहुत ज़रूरी है क्योंकि बेटी पढ़ेगी तभी अगली पीढ़ी भी शिक्षित बनेगी। एडीओ पंचायत करूणा चौहान ने

बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के साथ पिछली बार उन्होंने जब इस विद्यालय की विज़िट की थी तो छात्राओं ने वार्ता के दौरान छात्राओं ने अंग्रेजी भाषा मजबूत करने और कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर

बनाने के लिए किताबों की मांग की थी। करुणा चौहान ने बताया कि इसके लिए वह समाजसेवी डॉ मनोज कुमार वर्मा से मिली

और उनके सामने प्रस्ताव रखा तो डॉ मनोज वर्मा छात्रओं को किताबें उपलब्ध करने को तुरंत तैयार हो गए और आज लगभग 100 छात्राओं को पुस्तकें वितरित की गई हैं।

इंग्लिश स्पीकिंग की किताबें मिलने के बाद छात्राएं काफी खुश नजर आयीं।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी रामकुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख उज्ज्वल चौहान, एडीओ पंचायत

करुणा चौहान,भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ नेपाल सिंह द्वारा भी सँयुक्त रूप से छात्राओं को पुस्तकें वितरित की गई हैं।